सोनीपत: जिले के खरखौदा कलां थाना चौक पर स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में सुबह 5 बजे के करीब आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरी एटीएम मशीन जलकर खाक हो गई. वहीं एटीएम में रखी पासबुक अपडेट करने की मशीन भी पूरी तरह से जल गई. आग के चलते हुए नुकसान का पता अभी नहीं चल पाया है.
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर बैंककर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई. सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग लगने के वक्त कोई सिक्योरिटी गार्ड मौके पर नहीं था. नहीं तो जान का भी नुकसान हो सकता था.
आग के चलते एटीएम मशीन में रखे पूरे पैसे भी जलकर खाक हो गए. हालांकि अभी आग में हुए नुकसान का पता नहीं चल पाया है. वहीं आग लगने के कारणों का पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम: दुष्कर्म से आहत 16 साल की नाबालिग ने की खुदखुशी की कोशिश