सोनीपत: गोहाना की खेड़ी दमकन गांव के खेतों में अचानक आग लग गई. खेतों में 30 एकड़ फसल के अवशेष बचे हुए थे, जिनका इस्तेमाल पशुओं के चारे के लिए किया जाना था, लेकिन आग लगने की वजह से अवशेष खाक हो गए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार फोन करने के बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची.
दरअसल, गोहाना के आसपास के गांव के खेतों में पिछले कई दिनों से आग लगने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है. ताजा मामला गोहाना सोनीपत रोड पर गांव खेड़ी दमकन का है. जहां खेतों में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं के अवशेष में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई और आग लगने से किसानों की 30 एकड़ गेहूं के फास जलकर राख हो गए.
ये भी पढ़िए: यमुनानगर के खेतों में लगी आग, लाखों रुपये की गेहूं की फसल और भूस्सा जलकर राख
किसानों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी उनके खेतों में आग लगने से काफी बड़ा नुकसान हुआ था. अब भी आग लगने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. खेतों में लगाए गए पेड़ तक जल चुके है, लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहा है.