सोनीपत: देर रात सोनीपत में आईटीआई रोड पर छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष को हवाई फायर करना पड़ गया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. इस विवाद में दुकानदार, उसका बेटा व दुकान पर झगड़ा करने आए दो युवक घायल हो गए. दरअसल, विवाद शराब के ठेके के बाहर मामूली बात को लेकर शुरू हुआ था. सोनीपत में बवाल की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
सोनीपत के आईटीआई रोड पर शराब ठेके के पास संत कुमार की कन्फेक्शनरी की दुकान है. संत कुमार व उसका बेटा इस दुकान को चलाते हैं ताकि अपने परिवार का गुजारा कर सके. बीती रात शराब ठेके से शराब लेकर जा रहा था, इस दौरान उसकी पड़ोसी दुकानदार संत कुमार से कहासुनी हो गई. जिसके बाद उस युवक ने संत कुमार का गला पकड़ लिया. इस विवाद में संत कुमार, उसके बेटे तरुण और साहिल के बीच में मारपीट शुरू हो गई.
जिसके बाद साहिल व उसके कई दोस्तों ने संत कुमार व उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें संत कुमार व उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले को देखते हुए संत कुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से एक हवाई फायर किया. जिसके कुछ छर्रे साहिल और दिनेश को भी लगे. दोनों को इलाज के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें खानपुर व रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.
पढ़ें : फेरे से पहले दूल्हा और दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट, वापस लौटी बारात
इस घटना में संत कुमार व उसके बेटे को काफी गंभीर चोट आई हैं. संत कुमार व उसके परिवार ने हमला करने आए लोगों की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी. इस पूरे बवाल का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष जमकर सड़क पर बवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. सोनीपत में बवाल की जानकारी देते हुए सदर पुलिस थाना सोनीपत के प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि आईटीआई रोड पर एक शराब ठेके के पास कन्फेक्शनरी की दुकान में झगड़ा हुआ है और इस दौरान हवाई फायर भी किया गया है. इसमें दुकानदार संत कुमार, उसका बेटा तरुण तो दूसरे पक्ष के साहिल और दिनेश घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.