सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें किसान नेताओं द्वारा कई अहम फैसले लिए गए. बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता इंद्रजीत ने बताया कि किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर 26 जून को देशभर के राजभवनों का किसान घेराव करेंगे.
उन्होंने बताया कि 26 जून को खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ के रूप में मनाया जाएगा. घेराव करने के बाद राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग करेंगे. किसान नेता ने कहा कि सरकार हमें अनुमति दे या ना दे, लेकिन सभी राजभवनों के सामने हम अपना धरना देंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.
ये भी पढ़ें- प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है: अशोक अरोड़ा
वहीं इसके अलावा आने वाली 14 जून को गुरु अर्जुन तेग बहादुर का बलिदान दिवस मनाया जाएगा, और आने वाली 24 जून को संत कबीर दास की जयंती भी सभी बॉर्डर्स पर किसानों द्वारा मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक ऐसे ही धरने चलते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: हरियाणा में किसानों ने मंत्री और बीजेपी नेता का फिर काले झंडों से किया 'स्वागत'