सोनीपत: दिल्ली की सीमाओं पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और इस किसान आंदोलन को तेज करने के लिए किसान संयुक्त मोर्चा लगातार अलग-अलग रणनीति बना रहा है. आज भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहीदी दिवस पर किसानों ने सोनीपत की कुंडली सिंघु बॉर्डर पर शहीदी दिवस मनाया और किसानों को इस आंदोलन में भागीदारी तेज करने के लिए प्रेरित किया.
ईटीवी भारत लगातार आपको किसान आंदोलन की हर एक अपडेट पहुंचा रहा है और आज सोनीपत सिंधु कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में युवा और किसानों की भागीदारी तेज करने के लिए भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के रूप में यहां भी अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए गए.
ये भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर मनाया गया पगड़ी संभाल जट्टा कार्यक्रम, शहीद भगत सिंह के भतीजे हुए शामिल
आज मुख्य स्टेज पर कमान युवाओं के हाथ में थी. मुख्य स्टेज पर सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु की फोटो पर माला अर्पित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और युवाओं ने आंदोलन में हिस्सा ले रहे किसानों को संबोधित किया. इस मौके पर एक महिला किसान ने कहा कि इन तीनों शहीदों के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है.