सोनीपत:तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आज यह विरोध प्रदर्शन 14 दिन में प्रवेश कर गया. सरकार ने आज किसानों को एक ड्राफ्ट भेजा है जिसमें संशोधन का प्रस्ताव है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए किसान नेता बूटा सिंह ने बताया कि सरकार ने हमें संशोधन का प्रस्ताव भेजा है लेकिन हमारी मांगे हैं कि इन तीनों कानूनों को सरकार वापस ले वरना हम अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. चाहे हमें जेल जाना पड़ेगा.
बूटा सिंह ने कहा कि किसी भी संशधन को किसान नेता पहले ही खारिज कर चुके हैं. कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
- LIVE: किसान आंदोलन का 14वां दिन, ज्यादातर किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव
- सिंघु बॉर्डर पर किसान प्रतिनिधियों की बैठक जारी
- सरकार ने किसानों को भेजा संशोधन प्रस्ताव, ईटीवी भारत पर देखें किन-किन मांगों को मानने को तैयार है सरकार
- भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान, 'अब ये मांग नहीं मान की लड़ाई है'
- हमें लगा था अमित शाह बड़े मंत्री हैं, कुछ नई बात करेंगे- हन्नान मौला