ETV Bharat / state

सांसद रमेश कौशिक ने सोनीपत में लोगों को बांटे परिवार पहचान पत्र - सोनीपत हिंदी न्यूज

'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत सोनीपत जिले में आयोजित कार्यक्रम में सांसद रमेश कौशिक ने लोगों को कार्ड वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य में लोगों को इस कार्ड की मदद से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

family identity card distributed by mp ramesh kaushik in sonipat
सोनीपत परिवार पहचान पत्र
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 10:29 PM IST

सोनीपत: हरियाणा सरकार की ओर से मंगलवार को 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तरह परिवार पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया. कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. सोनीपत जिले में सांसद रमेश कौशिक ने लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र बांटे.

जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि हर परिवार अपना पहचान पत्र अवश्य बनवाएं. भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र की आवश्यकता रहेगी. उन्होंने कहा कि हर परिवार का परिवार पहचान पत्र बनाया जाएगा. इसके लिए लोगों को स्वयं भी आगे आना चाहिए. सरल केंद्र अथवा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में इसके लिए पंजीकरण करवाया जा सकता है. परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी.

वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रोग्राम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2020 को उन्होंने पहले से ही सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में घोषित किया हुआ है. इसी के तहत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना पिछले साल घोषित की थी. जोकि 'मेरा परिवार, मेरी पहचान' थी और उसी को आगे बढ़ाते हुए मेरा परिवार, समृद्ध परिवार अभियान चलाया है. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के सभी परिवारों का डाटा सरकार इकट्ठा कर उन परिवारों को पहचान पत्र नाम से एक कार्ड देगी. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं होंगी.

ये भी पढे़ं:-UPSC टॉपर प्रदीप सिंह को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त के महीने में 31 अगस्त तक लगभग 30 लाख परिवारों को ये कार्ड दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अभी तक जो कार्ड शेष रह गए हैं, उनका अगस्त के महीने में ही डाटा पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि 26, 27, 28, 29 अगस्त को पूरे प्रदेश में सर्वे किया जाएगा और जिनका डाटा अभी पूरा नहीं है. उनका डाटा पूरा किया जाएगा और बाकी परिवारों को सितंबर के महीने में कार्ड दे दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 महीने में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हर परिवार को मिलना शुरू हो जाएगा. जिससे कार्यालयों के जो व्यवधान होते हैं उन पर रोक लगेगी और लोगों के चक्कर बार-बार लगने बंद हो जाएंगे.

सोनीपत: हरियाणा सरकार की ओर से मंगलवार को 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तरह परिवार पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया. कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. सोनीपत जिले में सांसद रमेश कौशिक ने लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र बांटे.

जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि हर परिवार अपना पहचान पत्र अवश्य बनवाएं. भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र की आवश्यकता रहेगी. उन्होंने कहा कि हर परिवार का परिवार पहचान पत्र बनाया जाएगा. इसके लिए लोगों को स्वयं भी आगे आना चाहिए. सरल केंद्र अथवा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में इसके लिए पंजीकरण करवाया जा सकता है. परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्ति तक सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी.

वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रोग्राम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2020 को उन्होंने पहले से ही सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में घोषित किया हुआ है. इसी के तहत सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना पिछले साल घोषित की थी. जोकि 'मेरा परिवार, मेरी पहचान' थी और उसी को आगे बढ़ाते हुए मेरा परिवार, समृद्ध परिवार अभियान चलाया है. उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के सभी परिवारों का डाटा सरकार इकट्ठा कर उन परिवारों को पहचान पत्र नाम से एक कार्ड देगी. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं होंगी.

ये भी पढे़ं:-UPSC टॉपर प्रदीप सिंह को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त के महीने में 31 अगस्त तक लगभग 30 लाख परिवारों को ये कार्ड दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अभी तक जो कार्ड शेष रह गए हैं, उनका अगस्त के महीने में ही डाटा पूरा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि 26, 27, 28, 29 अगस्त को पूरे प्रदेश में सर्वे किया जाएगा और जिनका डाटा अभी पूरा नहीं है. उनका डाटा पूरा किया जाएगा और बाकी परिवारों को सितंबर के महीने में कार्ड दे दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 महीने में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हर परिवार को मिलना शुरू हो जाएगा. जिससे कार्यालयों के जो व्यवधान होते हैं उन पर रोक लगेगी और लोगों के चक्कर बार-बार लगने बंद हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.