सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री संचालक पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर सजग नहीं दिखाई दे रहे हैं. औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्रियों से निकलने वाले कूड़े को खुले में रखकर जलाया जा रहा है. इससे ना केवल पास की फैक्ट्री वाले कर्मचारी बल्कि आस-पास के ग्रामीणों को भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शुक्रवार को एक फैक्ट्री कर्मियों ने औद्योगिक क्षेत्र के खुले स्थान पर कूड़ा डाल कर उसमें आग लगा दी. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि मौके पर पानी से भरे टैंकरों को बुलाना पड़ा. टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
बता दें कि, बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं, लेकिन उनसे निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है. जिसके कारण रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कंपनी के कर्मचारी मौका देखकर कूड़े को खुले मे डालकर आग लगा कर भाग जाते हैं, लेकिन आज तक प्रशासन और पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड ने इस बारे में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की. कूड़ा जलाने से होने वाला प्रदूषण क्षेत्र के पर्यावरण को प्रभावित कर रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से इस तरफ ध्यान देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: कोरोना महामारी के दौर में सबसे नीचे काम करने वाली आशा वर्कर धरने पर क्यों हैं ?