सोनीपत: गन्नौर रेलवे रोड का नवनिर्माण कार्य अधूरा छोड़े जाने से सड़क पर बने गड्ढों में बरसात के बाद दूषित पानी जमा हो गया है. जिसके चलते इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को निकलने में परेशानी सामना करना पड़ रहा है. जबकि कई लोग तो दूषित पानी से भरे गड्ढों में गिर कर चोटिल भी हो गए हैं. जिससे कारण स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों में रोष बना हुआ है.
दुकानदारों ने बताया कि पिछले माह 7 जून को इस क्षतिग्रस्त रेलवे रोड का नवनिर्माण कार्य शुरू हुआ था. सड़क को बनाने के लिए भवन एवं सड़क निर्माण विभाग की तरफ से एक महीने का समय दिया गया था. लेकिन रोड के निर्माण को अधूरा छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि तहसील के सामने और जीटी रोड के निकट के हिस्सों को निर्माण किए बगैर ही छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़िए: प्रदेश के किसानों को राहत, स्टाम्प ड्यूटी 2,000 रुपये से कम करके मात्र 100 रुपये हुई
जिसके चलते यहां के दुकानदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंनें कहा कि उनकी दुकानों के आगे खोदे गए गढ्ढों में दूषित पानी जमा होने से उनकी दुकानदारी पूरी तरह से चौपट हो गई है. इतना ही नहीं हर रोज इन गड्ढों में गिर कर लोग घायल हो रहे हैं.
रविवार को भी एक बाइक चालक गड्ढे में गिर कर घायल हो गया था. लेकिन इसके बावजूद इसके अधिकारी रोड के निर्माण कार्य की सुध नहीं ले रहे. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि रोड का रोका गया निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए. ताकि लोगों को राहत मिल सके.