सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा धान की फसल में पानी, समय व पैसे की बचत के लिए किसान डीएसआर मशीन के माध्यम से धान की सीधी बिजाई कर सकते हैं. कृषि विभाग द्वारा किसानों को इस विधि से लिए जागरूक करने के लिए खेवड़ा गांव में आनंद पुत्र जसवंत के खेत में धान की बिजाई भी करवाई गई.
जिला उपायुक्त ने बताया कि डीएसआर मशीन द्वारा धान की सीधी बिजाई के किसानों को कई लाभ हैं. उन्होंने बताया कि इससे पानी की बचत होने के साथ-साथ मजदूरों की समस्या का समाधान भी हो जाता है. उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कई स्कीमें चलाई जा रही हैं.
'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा धान की फसल को वैकल्पिक फसलों जिनमें मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जी व फल द्वारा विविधिकरण करने के लिए ये योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत सभी धान वाले क्षेत्र शामिल किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि किसान अपने पिछले साल बोए गए धान के क्षेत्र को वैकल्पिक फसलों जैसे मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जियां और फल में बदल सकता है. फसल विविधिकरण करने वाले किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से वित्तीय मदद दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि स्मेम स्कीम के तहत किसान कृषि यंत्रों जिनमें डीएसआर मशीन, मल्टी क्राप प्लांटर, मेज प्लांटर, पैडी ट्रांस प्लांटर के लिए 30 जून 2020 तक ऑनलाइन आवेदन www.haryanarm.com करके अनुदान स्कीमों का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं. उपायुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए दो मीटर की दूरी बनाकर व मास्क लगाकर कार्य करें.