सोनीपत: जिले में छात्रों के प्रदर्शन (students protest) का मामला सामने आया है. बता दें कि दीनबंधु छोटू राम विश्व विद्यालय में रिअपीयर एग्जाम(Reappear Exam) की फीस बढ़ा दी गई है. छात्रों ने विश्व विद्यालय प्रशासन से फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने की मांग की है.
फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों ने वाइस चांसलर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों ने वाइस चांसलर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है. छात्रों का कहना है कि अन्य विश्वविद्यालयों में रिअपीयर एग्जाम की फीस बहुत कम है. जबकि हमारे विश्वविद्यालय में फीस 1750 रुपये कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया प्रदर्शन
छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस लिया जाए. छात्रों का कहना है कि अगर फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं लिया जाता है तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर: ओरेन इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ब्यूटी एंड वैलनेस के बाहर छात्रों ने किया प्रदर्शन