सोनीपत: अकबरपुर बारोटा में स्थित वनिशा कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड में फूड एंड ड्रग्स अधिकारियों ने बड़ी छापेमारी कर कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कई प्रकार का कॉस्मेटिक्स सामान हिमाचल प्रदेश के लाइसेंस पर बनता हुआ मिला. जिसके बाद अधिकारियों ने कॉस्मेटिक्स का सामान जब्त कर लिया और फैक्ट्री के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, अकबरपुर बारोटा क्षेत्र में कई कॉस्मेटिक्स सामान का निर्माण करने वाली फैक्ट्रियां मौजूद हैं. वनिशा कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड में डेनवर कंपनी के परफ्यूम सहित कई प्रकार के दूसरे कॉस्मेटिक्स सामान भी बनाए जाते हैं.
वनिशा कंपनी में छापेमारी
सीनियर ड्रग्स इंस्पेक्टर गुरुचरण के नेतृत्व में फूड एंड ड्रग्स अधिकारियों की टीम ने वनिशा कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया. इस दौरान जांच करते हुए पाया कि फैक्टरी में कुछ परफ्यूम बनाने का लाइसेंस अकबरपुर बारोटा की बजाए हिमाचल प्रदेश का है. जिसके बाद अधिकारियों ने सामान को जब्त कर लिया.
करीब 45 लाख रुपए का सामान जब्त
फूड एंड ड्रग्स अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के लाइसेंस पर बन रहे कॉस्मेटिक्स सामान की करीब 306 पेटियां जब्त की हैं. पेटियों में परफ्यूम सहित कई कॉस्मेटिक्स के सामान थे. सामान को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद वनिशा कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालन कर रहे लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा. फूड एंड ड्रग्स अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए सामान की कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई जा रही है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद की सबसे बड़ी कंपनी को नगर निगम ने किया सील, संपत्ति कर नहीं चुकाने पर कार्रवाई
कॉस्मेटिक्स की कंपनियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी
बता दें कि कॉस्मेटिक्स सामान तैयार करने वाली कंपनियों के खिलाफ विशेष जांच अभियान शुरू किया गया है. अकबरपुर बारोटा में स्थित वनिशा कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड की जांच की गई, तो यहां कुछ सामान ऐसा बनता हुआ मिला, जिनका लाइसेंस हिमाचल का था. वनिशा कॉस्मेटिक्स की एक ब्रांच हिमाचल में भी है.