सोनीपत: हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना पैर पसार रहा है. देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच कोरोना वॉरियर्स चट्टान की तरह खड़े होकर देशवासियों की कोरोना से रक्षा कर रहे हैं. ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स को खरखौदा में भारतीय जनहित परिषद की ओर से सम्मानित किया गया.
भारतीय जनहित परिषद के चेयरमैन भरत कुमार शर्मा की मौजूदगी में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. परिषद के सदस्यों ने सीएचसी खरखौदा पहुंचकर एसएमओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा के साथ कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. नितिन फलस्वाल और उनकी टीम को सम्मानित करते हुए, कोरोना के इस दौरान में ईमानदारी से ड्यूटी करने के लिए धन्यवाद भी कहा.
ये भी पढ़िए: सोमवार दोपहर तक हरियाणा में मिले 75 मरीज, 76 की हालत बेहद नाजुक
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रविवार को प्रदेश में जहां 412 नए कोरोना मामले सामने आए थे. वहीं सोमवार को दोपहर तक 74 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. नए केस सामने आने के बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10709 पहुंच गया है. वहीं एक्टिव केस 4991 हो गए हैं. सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं. सोमवार दोपहर तक साइबर सिटी में 65 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.