ETV Bharat / state

गोहाना में 12 मार्च को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लगेगा फ्री कैंप - गोहाना फ्री कोरोना वैक्सीनेशन

गोहाना में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वैक्सीनेशन का कार्य तेज कर दिया गया है. अब 12 मार्च को अग्रवाल सत्संग भवन और नागरिक अस्पताल में कैंप लगाकर 500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

corona vaccination camp gohana
corona vaccination camp gohana
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:51 PM IST

सोनीपत: गोहाना उपमंडल क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज फिर से मिलने शुरू हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने वायरस फैलने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेज कर दिया है. विभाग के द्वारा तीसरे चरण में वैक्सीनेशन करने के लिए 12 मार्च को नागरिक अस्पताल और अग्रवाल सत्संग भवन में कैंप लगाया जाएगा, टीका निशुल्क लगाया जाएगा.

सामान्य अस्पताल एसएमओ डॉ. कर्मवीर के अनुसार रोटरी क्लब के सहयोग से कैंप लगाया जाएगा. दोनों ही कैंप में 500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. कैंप के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. लोगों को कैंप के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्थ वर्करों की जिम्मेदारी दी गई हैं.

गोहाना में 12 मार्च को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लगेगा फ्री कैंप

उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है. वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है, लेकिन किसी व्यक्ति ने साइड इफेक्टस होने की शिकायत नहीं की है. इसलिए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.

45 से 59 आयु वर्ग के लोगों को बीमारी की रिपोर्ट डॉक्टर से लेकर आनी होगी

एसएमओ के अनुसार कैंप में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 45 से 59 तक के ऐसे व्यक्ति, जिन्हें बीपी, मधुमेय, ह्दय संबंधी, कैंसर आदि बीमारी हैं, उन्हें टीका लगाया जाएगा. 45 से 59 आयु वर्ग के लोगों को डॉक्टर से बीमारी लिखवाकर देनी होगी. टीकाकरण कराने के लिए लोगों को मोबाइल, आधार या पेन कार्ड साथ लेकर आना होगा.

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के पैनल वाले प्राइवेट अस्पताल में भी व्यक्ति 250 रुपये का शुल्क देकर टीका लगवा सकते हैं. गोहाना में गजराज अस्पताल और अभिषेक मेमोरियल में यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इनके अलावा अन्य किसी प्राइवेट अस्पताल को टीका लगाने की मंजूरी स्वास्थ्य विभाग ने नहीं दी है.

ये भी पढ़ें- गुरुवार को हरियाणा में मिले 442 कोरोना पॉजिटिव केस, एक्टिव मरीज हुए 2,679

सोनीपत: गोहाना उपमंडल क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज फिर से मिलने शुरू हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने वायरस फैलने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेज कर दिया है. विभाग के द्वारा तीसरे चरण में वैक्सीनेशन करने के लिए 12 मार्च को नागरिक अस्पताल और अग्रवाल सत्संग भवन में कैंप लगाया जाएगा, टीका निशुल्क लगाया जाएगा.

सामान्य अस्पताल एसएमओ डॉ. कर्मवीर के अनुसार रोटरी क्लब के सहयोग से कैंप लगाया जाएगा. दोनों ही कैंप में 500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. कैंप के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. लोगों को कैंप के बारे में जानकारी देने के लिए हेल्थ वर्करों की जिम्मेदारी दी गई हैं.

गोहाना में 12 मार्च को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लगेगा फ्री कैंप

उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है. वैक्सीनेशन का तीसरा चरण चल रहा है, लेकिन किसी व्यक्ति ने साइड इफेक्टस होने की शिकायत नहीं की है. इसलिए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.

45 से 59 आयु वर्ग के लोगों को बीमारी की रिपोर्ट डॉक्टर से लेकर आनी होगी

एसएमओ के अनुसार कैंप में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 45 से 59 तक के ऐसे व्यक्ति, जिन्हें बीपी, मधुमेय, ह्दय संबंधी, कैंसर आदि बीमारी हैं, उन्हें टीका लगाया जाएगा. 45 से 59 आयु वर्ग के लोगों को डॉक्टर से बीमारी लिखवाकर देनी होगी. टीकाकरण कराने के लिए लोगों को मोबाइल, आधार या पेन कार्ड साथ लेकर आना होगा.

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के पैनल वाले प्राइवेट अस्पताल में भी व्यक्ति 250 रुपये का शुल्क देकर टीका लगवा सकते हैं. गोहाना में गजराज अस्पताल और अभिषेक मेमोरियल में यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इनके अलावा अन्य किसी प्राइवेट अस्पताल को टीका लगाने की मंजूरी स्वास्थ्य विभाग ने नहीं दी है.

ये भी पढ़ें- गुरुवार को हरियाणा में मिले 442 कोरोना पॉजिटिव केस, एक्टिव मरीज हुए 2,679

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.