सोनीपत: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले में 80 नए मामले सामने आए. कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7823 हो गई है. नए पॉजिटिव मरीजों में 18 महिला मरीज भी शामिल हैं. शहरी क्षेत्र के सेक्टर-15 में सबसे ज्यादा 08 नए मामले सामने आए हैं.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में बुधवार सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 80 नए पॉजिटिव केस दर्ज किये गये हैं. इनमें 18 महिला मरीज भी शामिल हैं. इनके बाद से जिला में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 7823 हो गया है. उपायुक्त ने ये जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.
बुधवार को सामने आए 80 नए केस
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गई है. कोरोना वायरस के नये केस जिला के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सर्वाधिक मामले सेक्टर-15 में पाए गए हैं, जहां 08 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत सबसे ज्यादा गांव एपी माजरा में 08 नए कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं.
शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मिले कोरोना वायरस के नये पॉजिटिव केसों की जानकारी देते हुए उपायुक्त पूनिया ने बताया कि ओल्ड डीसी रोड़ सोनीपत में एक, डबल स्टोरी सोनीपत में एक, जवाहर नगर सोनीपत में एक, आदर्श नगर सोनीपत में दो, वेस्ट राम नगर दो, राजकीय स्कूल मुरथल अड्डा सोनीपत में एक, रोहतक रोड़ सोनीपत में तीन, ब्रह्मï कॉलोनी में एक, ओल्ड बस स्टैण्ड गोहाना में एक, जैन बाग कालोनी सोनीपत में एक, सिद्घार्थ कॉलोनी में एक, मैन बाजार गोहाना में एक केस समाने आया है
कुल मरीजों की संख्या 7823
वहीं सेक्टर-23 में चार, गन्नौर में लडक़ों के स्कूल में दो, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नजदीक सब्जी मण्डी सोनीपत में एक, टयूलिफ ग्रांड में तीन, शिवाजी कॉलोनी सोनीपत में एक, सेक्टर-14 में दो, गन्नौर में एक, ऋषि कॉलोनी में एक, नरेन्द्र नगर में एक, चिंतपूर्णी कॉलोनी में एक, राजीव नगर में एक, गढी घसीटा में एक, इंडियन कॉलोनी में दो, अशोक विहार में एक, पीपल वाली गली में एक, डॉक्टर सीडी शर्मा वाली गली गोहाना में एक, एक्साईज ऑफिस सुभाष चौक में एक तथा मयूर विहार में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर खर्च 345 करोड़ रु को लेकर किरण चौधरी ने सरकार पर बोला हमला
ग्रामीण क्षेत्र के तहत गांव रोहट में एक, खाण्डा में दो, वार्ड नम्बर-06 खरखौदा में दो, पहलादपुर में एक, मुरथल में एक, न्यू बसोदी में एक, जीपीएस प्याऊ मनियारी में एक, एचएसआईआईडीसी बड़ी में दो, वार्ड नम्बर-09 खरखौदा में एक, प्रताप स्कूल खरखौदा में एक, राजकीय स्कूल अकबरपुर बारोटा में एक, खरखौदा में एक, चिढाना में एक, बहालगढ में एक, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय दातौली में एक तथा गांव खेवड़ा में एक नया कोरोना मरीज पाया गया है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस के 03 नए मरीज मिले हैं