सोनीपत: स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिक अस्पताल गोहाना में कोविड-19 मरीजों का सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाने का निर्णय लिया था, जो अब शुरू हो चुका है. गोहाना के नागरिक अस्पताल में कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे.
नागरिक अस्पताल में पहले दिन ही एक कोरोना के सैंपल लिया गया है. कोरोना सैंपल लेने के लिए 5 सदस्य टीम गठित की गई, जिसमें एक डॉक्टर, एक एलटी और स्टाफ नर्स फोर्थ क्लास कर्मचारी होंगे. इसके लिए सैंपल लेने के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था की गई है.
गोहाना नागरिक अस्पताल के नोडल अधिकारी कर्मवीर ने कहा सैंपल लेने के लिए 5 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. बड़ी जिम्मेदारी के साथ सैंपल लेने का काम किया जा रहा है. उच्च अधिकारियों के आदेश मिलने के बाद गोहाना में नागरिक अस्पताल में भी सैंपलिंग का काम शुरू हो चुका है. पहले दिन एक कोरोना सैंपल लिया गया है.
अब यहां से बीपीएस महिला मेडिकल खानपुर के लिए सैंपल भेजे जाएंगे. वहां से सीधी रिपोर्ट अब गोहाना में आएगी. पहले कोरोना टेस्ट के लिए सोनीपत नागरिक अस्पताल में भेजना पड़ता था.