सोनीपत: जिला पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. हरियाणा में कोरोना काल के दौरान ड्यूटी देते हुए कई पुलिसकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. जिसके चलते सोमवार को सोनापीत पुलिस के कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच के सैम्पल लिये गये हैं.
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक शहर सोनीपत डॉ. रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में हेल्थ चेकअप टीम में नियुक्त डॉ. पंकज सांगवान व फार्मासिस्ट देवेन्द्र ने पुलिस लाइन की मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस नियन्त्रण कक्ष, महिला थाना सोनीपत व यातायात शहर सोनीपत में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन
जांच के दौरान तापमान, ब्लड प्रैशर, शुगर, ऑक्सीजन, सेचुरेशन, प्लसरेट आदि चैक किये गये. मास्क, सैनिटाइजर आदि के प्रयोग करने बारे भी विस्तारपूर्वक समझाया गया. ड्यूटी करते समय कोरोना वायरस से कैसे बचाव किया जा सकता है, इसके बारे में भी समझाया गया है.
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल मोबाइल टीम के संयुक्त प्रयासों द्वारा पुलिस लाइन में कर्मचारियों के कोविड-19 टेस्ट के सैम्पल लिये गये हैं. बता दें कि, सोनीपत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3864 हो गई है. वहीं जिले में अभी तक कोरोना से 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में सोमवार को मिले 34 नए कोरोना केस, कुल संख्या हुई 3864