ETV Bharat / state

गन्नौर: 18 महीने से अधर में लटका बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य शुरू

गन्नौर में अधर में लटका बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. नोटिस मिलने के बाद ठेकेदारों ने इस हॉल निर्माण के कार्य को दोबारा शुरू कर दिया है. नगर पालिका अभियंता ने बताया कि इस कार्य को तय समय पर कर लिया जाएगा.

Construction of Badminton Hall start in gannaur
Construction of Badminton Hall start in gannaur
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 1:38 PM IST

सोनीपत: गन्नौर में बैडमिंटन हॉल के निर्माण का कार्य दोबारा शुरू हो गया है. नोटिस के अंतिम दिन ठेकेदार ने नगरपालिका खेल स्टेडियम के पास बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य शुरू किया है.

बता दें कि नगर पालिका अधिकारियों ने रेलवे पार्क और बैडमिंटन हॉल के निर्माण में देरी होने के चलते दोनों ठेकेदारों को नोटिस जारी करते हुए निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे. नोटिस मिलने के अगले दिन ही रेलवे पार्क का निर्माण कार्य तो शुरू हो गया था, लेकिन बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था.

नोटिस अवधि खत्म होने से पहले बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य भी ठेकेदार ने शुरू कर दिया है. करीब 18 महीने बीत जाने के बाद महज 30 प्रतिशत काम ही हुआ था, जिसके बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था. इसके चलते नगर पालिका अधिकारियों ने ठेकेदार को एक हफ्ते के भीतर काम शुरू करने का नोटिस जारी कर किया था. नोटिस का समय खत्म होने से पहले ही ठेकेदारों ने काम को शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस मर्डर केस: मृतक सिपाही रविंद्र और आरोपी लड़की के फोन से खुल सकते हैं कई राज

बता दें कि बैडमिंटन हॉल के निर्माण पर करीब 98 लाख रुपये का खर्च आएगा. इस बैडमिंटन हॉल में 4 कोर्ट बनाएं जाने हैं, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ बाहरी खिलाड़ियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. नगर पालिका अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस हॉल के निर्माण को तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि इस हॉल के निर्माण की घोषणा सीएम मनोहर लाल ने की थी.

सोनीपत: गन्नौर में बैडमिंटन हॉल के निर्माण का कार्य दोबारा शुरू हो गया है. नोटिस के अंतिम दिन ठेकेदार ने नगरपालिका खेल स्टेडियम के पास बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य शुरू किया है.

बता दें कि नगर पालिका अधिकारियों ने रेलवे पार्क और बैडमिंटन हॉल के निर्माण में देरी होने के चलते दोनों ठेकेदारों को नोटिस जारी करते हुए निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे. नोटिस मिलने के अगले दिन ही रेलवे पार्क का निर्माण कार्य तो शुरू हो गया था, लेकिन बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था.

नोटिस अवधि खत्म होने से पहले बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य भी ठेकेदार ने शुरू कर दिया है. करीब 18 महीने बीत जाने के बाद महज 30 प्रतिशत काम ही हुआ था, जिसके बाद ठेकेदार ने काम बंद कर दिया था. इसके चलते नगर पालिका अधिकारियों ने ठेकेदार को एक हफ्ते के भीतर काम शुरू करने का नोटिस जारी कर किया था. नोटिस का समय खत्म होने से पहले ही ठेकेदारों ने काम को शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- पुलिस मर्डर केस: मृतक सिपाही रविंद्र और आरोपी लड़की के फोन से खुल सकते हैं कई राज

बता दें कि बैडमिंटन हॉल के निर्माण पर करीब 98 लाख रुपये का खर्च आएगा. इस बैडमिंटन हॉल में 4 कोर्ट बनाएं जाने हैं, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों के साथ-साथ बाहरी खिलाड़ियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. नगर पालिका अभियंता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस हॉल के निर्माण को तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि इस हॉल के निर्माण की घोषणा सीएम मनोहर लाल ने की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.