सोनीपत: हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले सभी पार्टियां अपना दमखम आजमाने के लिए रैलियां कर रही हैं ताकि आम लोगों तक अपनी पार्टी की विचारधारा पहुंचाए और प्रतिद्वंद्वी पार्टी की नाकामियों को जनता के सामने रखे. इसी कड़ी में आज सोनीपत में कांग्रेस के आला नेता जय भारत सत्याग्रह के तहत संविधान बचाओ रैली करने जा रहे हैं. सोनीपत में कांग्रेस की रैली सेक्टर 23 के ग्राउंड में होगी. कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सोनीपत से आगामी चुनाव की रणभेरी बजाने के लिए तैयार हैं.
हरियाणा में राहुल गांधी की पदयात्रा के बाद हरियाणा कांग्रेस पार्टी ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू किया और आज सोनीपत में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का समापन होने जा रहा है. जिसके तहत कांग्रेस ने जय भारत सत्याग्रह के तहत संविधान बचाओ रैली रखी है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान सिंह. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने जा रहे हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने गढ़ में आगामी चुनाव के लिए आज हुंकार भरेंगे, हालांकि पार्टी के अंदर की गुटबाजी के चलते यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस के अन्य धुरंधर नेता जैसे किरण चौधरी, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला इस रैली में शिरकत करेंगे. हरियाणा कांग्रेस में अभी तक संगठन की घोषणा तक नहीं हो पाई है.
पढ़ें : हरियाणा में बिछी चुनावी बिसात! इनेलो कांग्रेस से भी गठबंधन को तैयार, जानें क्या बन रहे सियासी समीकरण
जिसके कारण पार्टी के अंदर नेता नाराज हैं वहीं बीजेपी इसको लेकर पार्टी पर निशाना साधती रही है. ऐसे में संविधान बचाओ रैली हरियाणा कांग्रेस के लिए भी संगठन की ताकत दिखाने का मंच होगा. जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में संदेश जाए कि पार्टी में किसी तरह का मतभेद नहीं है और सभी एकजुट होकर पार्टी के साथ खड़े हैं.