सोनीपत: गुमड़ गांव में शराब पीकर हुई मौतों का मामला बड़ा होता जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस नेता और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने गुमड़ गांव में शोकाकुल परिवारों से मिल कर अपनी संवेदना प्रकट की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि, गुमड़ गांव में करीब 10 लोगों की कथित जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है.
कुलदीप शर्मा ने कहा कि सरकार व प्रशासन की नाकामयाबी के कारण गांव के कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. सरकार को अब इन लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए, लेकिन सरकार अभी भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि गृहमंत्री अनिल विज अपने आप को गब्बर करते हैं, लेकिन इस मामले में वे भी अपनी आंखे मूंदे हुए हैं. कहां है अब प्रदेश का गब्बर. वे प्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था होने का दावा करते हैं, लेकिन प्रशासन की बड़ी लापरवाही से अवैध धंधे पनप रहे हैं. ऐसे में उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने गृहमंत्री को बिना आंख, कान, नाक वाला मंत्री बताया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: गुमड़ गांव में जहरीली शराब सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार
शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए. कांग्रेस ने विधानसभा में भी इन मांगों को उठाया है, लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाए गए. इस दौरान उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा लोगों का दुख बांटने के लिए रविवार को दोपहर दो बजे गुमड़ गांव की एससी चौपाल में पहुंचेंगे.