ETV Bharat / state

सोनीपत: प्लॉट आवंटन में धांधली की आशंका पर युवक ने सीएम विंडो में की शिकायत - सोनीपत न्यूज

खरखौदा के रामपुर गांव में एक युवक ने गरीब लोगों को आंवंटित किए गए प्लॉटों में धांधली की आशंका जाहिर करते हुए सीएम विंडो पर शिकायत दी है. शिकायतकर्ता युवक का कहना है कि सरपंच ने उसके द्वारा मांगी गई जानकारी को देने से मना कर दिया है.

complaint in CM window regarding plot allocation in sonipat rampur village
प्लॉट आवंटन में धांधली सोनीपत
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:02 PM IST

सोनीपत: खरखौदा के रामपुर गांव निवासी एक युवक ने सीएम विंडो पर शिकायत देते हुए गांव में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए आंवटित किए गए प्लॉटों में धांधली की आशंका जताई है.

शिकायतकर्ता रुपेंद्र का कहना है कि उसके द्वारा उपायुक्त, सोनीपत एसडीएम, खरखौदा व बीडीपीओ, खरखौदा से आरटीआई के माध्यम से रामपुर में आवंटित प्लाटों के बारे में जानकारी मांग गई थी, लेकिन उसे बीडीपीओ की तरफ से मिले पत्र में उसे सरपंच व ग्राम सचिव से ये जानकारी लेने को कहा गया.

जब वो सरपंच के पास जानकारी लेने पहुंचा. तो सरपंच ने भी उसे जानकरी देने से मना कर दिया. जिसके बाद अब उसने प्लाटों के आवंटन में धांधली की आशंका जताते हुए सीएम विंडो पर शिकायत दी है. रामपुर निवासी युवक रुपेंद्र का कहना है कि वो जानना चाहता है कि प्लाट आवंटन में किस प्रक्रिया को अपनाया गया और किस-किस व्यक्ति को पात्र मानते हुए प्लाट दिए गए हैं उनकी जानकारी दी जाए. उसने बताया कि सरपंच द्वारा जानकारी देने से मना करने पर उसने मामले की शिकायत सीएम विंडों पर दी है.

ये भी पढ़ें: भिवानी: कितलाना टोल पर धरने पर बैठे किसानों को किसान समिति बांट रही रसगुल्ले

मैने संबंधित जानकारी बीडीपीओ कार्यालय में जमा करा दी है: सरपंच

वहीं इस संबंध में सरपंच नरेश कुमार ने कहा कि वहीं सरपंच नरेश कुमार ने कहा है कि आरटीआई में जो भी सूचना उससे ग्रामीण द्वारा मांगी गई है. वो मैने बीडीपीओ कार्यालय खरखौदा में जमा करा दी है. वहीं इस संबंध में खरखौदा बीडीपीओ के अतिरिक्त प्रभारी राजेश तिवान ने कहा कि रामपुर में प्लाट आवंटन को लेकर सरपंच द्वारा उनसे किसी प्रकार की मंजूरी नहीं ली गई है. ऐसे में सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही मामले को उपायुक्त के संज्ञान में भी लाया गया है.

सोनीपत: खरखौदा के रामपुर गांव निवासी एक युवक ने सीएम विंडो पर शिकायत देते हुए गांव में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए आंवटित किए गए प्लॉटों में धांधली की आशंका जताई है.

शिकायतकर्ता रुपेंद्र का कहना है कि उसके द्वारा उपायुक्त, सोनीपत एसडीएम, खरखौदा व बीडीपीओ, खरखौदा से आरटीआई के माध्यम से रामपुर में आवंटित प्लाटों के बारे में जानकारी मांग गई थी, लेकिन उसे बीडीपीओ की तरफ से मिले पत्र में उसे सरपंच व ग्राम सचिव से ये जानकारी लेने को कहा गया.

जब वो सरपंच के पास जानकारी लेने पहुंचा. तो सरपंच ने भी उसे जानकरी देने से मना कर दिया. जिसके बाद अब उसने प्लाटों के आवंटन में धांधली की आशंका जताते हुए सीएम विंडो पर शिकायत दी है. रामपुर निवासी युवक रुपेंद्र का कहना है कि वो जानना चाहता है कि प्लाट आवंटन में किस प्रक्रिया को अपनाया गया और किस-किस व्यक्ति को पात्र मानते हुए प्लाट दिए गए हैं उनकी जानकारी दी जाए. उसने बताया कि सरपंच द्वारा जानकारी देने से मना करने पर उसने मामले की शिकायत सीएम विंडों पर दी है.

ये भी पढ़ें: भिवानी: कितलाना टोल पर धरने पर बैठे किसानों को किसान समिति बांट रही रसगुल्ले

मैने संबंधित जानकारी बीडीपीओ कार्यालय में जमा करा दी है: सरपंच

वहीं इस संबंध में सरपंच नरेश कुमार ने कहा कि वहीं सरपंच नरेश कुमार ने कहा है कि आरटीआई में जो भी सूचना उससे ग्रामीण द्वारा मांगी गई है. वो मैने बीडीपीओ कार्यालय खरखौदा में जमा करा दी है. वहीं इस संबंध में खरखौदा बीडीपीओ के अतिरिक्त प्रभारी राजेश तिवान ने कहा कि रामपुर में प्लाट आवंटन को लेकर सरपंच द्वारा उनसे किसी प्रकार की मंजूरी नहीं ली गई है. ऐसे में सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही मामले को उपायुक्त के संज्ञान में भी लाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.