गोहाना: सैनीपुरा में जमीन विवाद के मामले में जांच अधिकारी ने कागजातों की जांच करने के बाद एक पक्ष को निर्माण जारी रखने का कहा है. दूसरे पक्ष की शिकायत मिलने पर दूसरे जांच अधिकारी ने बुधवार सुबह काम रुकवा दिया था. बता दें कि मामले में दोनों पक्षों को थाना में आने को कहा है. इस मामले में शिकायतकर्ता सत्यवान ने सुबह जहरीला पदार्थ निगल लिया. उसने दूसरे पक्ष व पुलिस कर्मचारी पर परेशान करने का आरोप लगाया.
पीड़ित का भाई रणबीर ने बताया कि सत्यवान और ग्रामीण वीरेंद्र के बीच जमीन विवाद है. सत्यवान एक मकान का निर्माण करा रहा है. दूसरा पक्ष विवाद का हवाला देकर मकान का निर्माण रुकवाने का प्रयास कर रहा है. इस मामले में सत्यवान ने सीएम से शिकायत की थी. जिसके बाद थाना सदर गोहाना से जांच अधिकारी ने मौके पर जाकर मामले की जांच की. विकास कार्य रोकने के मामले में कोर्ट से भी आदेश नहीं थे, इसलिए उन्होंने निर्माण कार्य कराने के लिए कहा था. बाद में दूसरे पक्ष ने थाना सदर में शिकायत दी गई.
शिकायत कर्ता सत्यवान ने बताया कि उसकी जमीन का झगड़ा चल रहा है, जिसमें वीरेंद्र ने पैसे खिलाकर संदीप हुड्डा नाम के पुलिसकर्मी के साथ मिलकर उसका मकान का कार्य रोक दिया. जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया है. उसका कहना है कि मैंने मुख्यमंत्री से लिख कर भी जांच कराने की मांग की थी, लेकिन वह पूर्व सरपंच है इसलिए मेरे साथ गलत कर रहा है.
ये भी पढ़ें-अवैध कॉलोनी को गिराने का विरोध करने पर पार्षद गिरफ्तार, समर्थकों ने किया हंगामा