सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 16 अगस्त से जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे. ये यात्रा कालका से शुरू की जाएगी. इस यात्रा का उदेश्य ये है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में आगामी चुनाव में जीत के लिए लोगों से आशीर्वाद ले सकें. इसी यात्रा के दौरान 23 अगस्त को वो गोहाना के बडौदा हलके में पहुंचेंगे. जहां वे विभिन्न गांव में जा कर खुद ग्रामीणों से रूबरू होंगे.
इस यात्रा के प्रबंध में भाजपा की टिकट पर बडौदा हलका से चुनाव लड़ चुके बलजीत मलिक ने भाजपा कार्यकर्ताओं, सरपंचों और पंचायत समिति के प्रतिनिधियों की बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री के जन आशीर्वाद यात्रा को मद्देनज़र कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई.
इतना ही नहीं, इस यात्रा से पहले 16 अगस्त को जींद में आस्था रैली भी होगी. इस रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. इस रैली के प्रति उत्साह को बढ़ाते हुए अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि इस रैली में अधिक संख्या में एकत्र हो.
ये भी पढ़ें- 16 अगस्त को जीन्द आस्था रैली, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि- बृजेन्द्र सिंह