सोनीपत: हरियाणा में अवैध कारोबारियों और गोरख धंधा करने वाले लोगों पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. आज फिर सोनीपत के रामनगर में स्थित एक धर्मशाला में शिव कुमार एजुकेशन सोसाइटी के कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया. यह एजुकेशन सोसाइटी युवाओं को स्किल डेवलपमेंट सीखाने के नाम पर सरकार को चूना लगा रही थी.
बता दें कि हरियाणा सरकार युवाओं की स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एजुकेशन सोसाइटी को मान्यता दे रखी है कि वो युवाओं में अलग-अलग फील्ड में स्किल डेवलपमेंट करेंगी ताकि वे स्वयं के रोजगार की राह पर चल सकें, लेकिन इस तरह की एजुकेशन सोसाइटी सरकार को चूना लगाने में भी पीछे नहीं हट रही हैं. इस दौरान टीम को वहां पर भारी मात्रा में अनियमितताएं मिली, एजुकेशन सोसाइटी में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत छात्रों की संख्या ज्यादा दिखा कर और शिक्षकों की तैनाती के नाम पर सरकार से मोटी रकम वसूली जा रही थी. छापेमारी के बाद इस तरह की एजुकेशन सोसाइटी चलाने वालों में हड़कंप मच गया है.
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता डीएसपी अजीत कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार एक अच्छी पहल है कि स्किल डेवलपमेंट कर के युवाओं को स्वयं रोजगार की तरह जागरूक करना. इस प्रोग्राम के तहत निजी एजुकेशन सोसाइटी को सरकार ने मान्यता दे रखी है कि युवाओं की स्किल को बढ़ाएं और उन्हें एक सर्टिफिकेट देकर आगे रोजगार और स्वयं रोजगार की तरफ आगे बढ़ सकें. लेकिन, यहां पर शिव कुमार एजुकेशन सोसाइटी में सीएम फ्लाइंग की टीम पहुंची तो यहां पर अनियमितताओं का भंडार था.
उन्होंने कहा कि, एजुकेशन सोसाइटी चलाने वाले शख्स ने युवाओं की संख्या ज्यादा बता रखी है, लेकिन यहां पर कम युवाओं को पढ़ाया जा रहा है. इस तरीके से एजुकेशन सोसाइटी सरकार को चूना लगाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि, यहां पर शिक्षकों की भी तैनाती कम है लेकिन कागजातों में ज्यादा दिखाई गई है. उन्होंने कहा कि, अभी इस पूरे मामले की एक जांच रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि इन पर आगामी कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में अवैध माइनिंग मामले में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, SP ने दी ये चेतावनी