सोनीपत: गोहाना नगर परिषद स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश में दूसरे नंबर पर आई थी. अपने स्वच्छता रैंकिंग में पहले स्थान प्राप्त करने के लिए नगर परिषद कर्मचारी और चेयरपर्सन रजनी विरमानी प्रत्येक वार्ड में जाकर पाई कर्मचारियों के साथ सफाई करवा रही है ताकि अबकी बार गोहाना स्वस्था के मामले में हरियाणा में पहले नंबर पर आ सके.
नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि डोर टू डोर प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान चलाया हुआ है. वो भी जाकर खुद देख रही ही है कि गलियों में कितनी सफाई हो रही है. उन्होंने बताया कि उन्हें पता चल जाता है कि शहर में अधिकारी और कर्मचारी किस तरीके से काम कर रहे हैं.
कल भी वार्डों में जाकर सफाई की थी आज भी 7 और 8 वार्ड में सफाई अभियान चलाया हुआ है. देखने वाली ये बात है कि दो नंबर की स्वच्छता रैंकिंग हासिल करने में गोहाना प्रदेश में कामयाब रहा था. आने वाले समय में पहले नंबर पर आता है या फिर सफाई के मामले में फिसलता है.