सोनीपत: गोहाना के सोनीपत मार्ग स्थित कृष्णा कॉलोनी में परिजनों द्वारा अपनी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही थी. मामले की सूचना नाबालिग के मामा ने कोर्ट परिसर चौकी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो फेरे हो चुके थे, जिसके बाद पुलिस ने शादी को रुकवाया और दुल्हे सहित उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट परिसर चौकी के एएसआई सब्बल सिंह को सूचना मिली कि कृष्णा कॉलोनी सोनीपत मार्ग पर एक नाबालिग 14 वर्षीय लड़की अन्नु की शादी कराई जा रही है. सूचना मिलने के बाद सब्बल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाबालिग लड़की के मामा जयनारायण के बयान पर दुल्हे के पिता सलेखचंद, दुल्हा धमेंद्र और पंडित पर केस दर्ज किया.
ये भी पढ़ें- हत्या कर शव पराली में रखकर जलाने का प्रयास, पुलिस ने मौके से बरमाद किए अवशेष
वहीं नाबालिग की मां का कहना है कि वो विधवा है जिसके चलते उसके रिश्तेदार आए दिन परेशान करते रहते हैं. खुद उसका भाई घर आ कर नाबालिग बेटी पर गंदी नजर रखता है. छोटे बच्चों को बाहर भेज कर नाबालिग बेटी को अंदर बुलाने की हरकत करता रहता है. आए दिन परिजनों की तरफ से प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है.
दुल्हे के पिता सलेखचंद का कहना है कि उन्हें नाबालिग की जानकारी नहीं है. अगर उन्हें पता चलता तो शादी नहीं करते. उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई है जिसके लिए वो माफी मांगते हैं.