ETV Bharat / state

सोनीपतः नाबालिग की शादी करा रहे थे परिजन, पुलिस ने रुकवाकर पिता को किया गिरफ्तार - child marriage haryana

सोनीपत के गोहाना से एक बेहद गंभीर मामला सामना आया है, जहां एक 14 साल की नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही थी. मामले में पुलिस ने दुल्हे और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

child marriage in gohana sonipat
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 7:59 PM IST

सोनीपत: गोहाना के सोनीपत मार्ग स्थित कृष्णा कॉलोनी में परिजनों द्वारा अपनी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही थी. मामले की सूचना नाबालिग के मामा ने कोर्ट परिसर चौकी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो फेरे हो चुके थे, जिसके बाद पुलिस ने शादी को रुकवाया और दुल्हे सहित उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.

कोर्ट परिसर चौकी के एएसआई सब्बल सिंह को सूचना मिली कि कृष्णा कॉलोनी सोनीपत मार्ग पर एक नाबालिग 14 वर्षीय लड़की अन्नु की शादी कराई जा रही है. सूचना मिलने के बाद सब्बल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाबालिग लड़की के मामा जयनारायण के बयान पर दुल्हे के पिता सलेखचंद, दुल्हा धमेंद्र और पंडित पर केस दर्ज किया.

सोनीपत से आया बाल विवाह का मामला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हत्या कर शव पराली में रखकर जलाने का प्रयास, पुलिस ने मौके से बरमाद किए अवशेष

वहीं नाबालिग की मां का कहना है कि वो विधवा है जिसके चलते उसके रिश्तेदार आए दिन परेशान करते रहते हैं. खुद उसका भाई घर आ कर नाबालिग बेटी पर गंदी नजर रखता है. छोटे बच्चों को बाहर भेज कर नाबालिग बेटी को अंदर बुलाने की हरकत करता रहता है. आए दिन परिजनों की तरफ से प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है.

दुल्हे के पिता सलेखचंद का कहना है कि उन्हें नाबालिग की जानकारी नहीं है. अगर उन्हें पता चलता तो शादी नहीं करते. उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई है जिसके लिए वो माफी मांगते हैं.

सोनीपत: गोहाना के सोनीपत मार्ग स्थित कृष्णा कॉलोनी में परिजनों द्वारा अपनी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही थी. मामले की सूचना नाबालिग के मामा ने कोर्ट परिसर चौकी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो फेरे हो चुके थे, जिसके बाद पुलिस ने शादी को रुकवाया और दुल्हे सहित उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.

कोर्ट परिसर चौकी के एएसआई सब्बल सिंह को सूचना मिली कि कृष्णा कॉलोनी सोनीपत मार्ग पर एक नाबालिग 14 वर्षीय लड़की अन्नु की शादी कराई जा रही है. सूचना मिलने के बाद सब्बल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाबालिग लड़की के मामा जयनारायण के बयान पर दुल्हे के पिता सलेखचंद, दुल्हा धमेंद्र और पंडित पर केस दर्ज किया.

सोनीपत से आया बाल विवाह का मामला, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हत्या कर शव पराली में रखकर जलाने का प्रयास, पुलिस ने मौके से बरमाद किए अवशेष

वहीं नाबालिग की मां का कहना है कि वो विधवा है जिसके चलते उसके रिश्तेदार आए दिन परेशान करते रहते हैं. खुद उसका भाई घर आ कर नाबालिग बेटी पर गंदी नजर रखता है. छोटे बच्चों को बाहर भेज कर नाबालिग बेटी को अंदर बुलाने की हरकत करता रहता है. आए दिन परिजनों की तरफ से प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है.

दुल्हे के पिता सलेखचंद का कहना है कि उन्हें नाबालिग की जानकारी नहीं है. अगर उन्हें पता चलता तो शादी नहीं करते. उन्होंने कहा कि उनसे गलती हुई है जिसके लिए वो माफी मांगते हैं.

Intro:HR_GHN_VOL_16_child__marriage__NEWS_NOV_10010_HD Body:एंकर रीड- गोहाना के सोनीपत मार्ग स्थित कृष्णा कॉलोनी में परिजनों द्वारा अपनी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही थी। मामले की सूचना नाबालिक के मामा ने कोर्ट परिसर चैकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची तो फेरे हो चुके थे, जिसके बाद पुलिस ने शादी को रुकवाया और दुल्हे सहित उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नाबालिक बेटी की मां शादी करवाने का दर्द छलका। महिला ने अपने रिश्तेदारों पर लगाए गंभीर आरोप। खुद उसका भाई जिसने शिकयत की उसकी बेटी के प्रति गंदी नियत रखता था जिससे हताश हो कर नाबालिक बेटी की शादी कराने को लेकर मजबुर हुई। रिश्तेदारों से दुखी हो कर कई बार घर बदल चुकी है।
वी.ओ. 1- कोर्ट परिसर चैकी के एएसआई सब्बल सिंह को सूचना मिली कि कृष्णा कॉलोनी सोनीपत मार्ग पर एक नाबालिग 14 वर्षीय लड़की अन्नु की शादी कराई जा रही है। सूचना मिलने के बाद सब्बल सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाबालिग लड़की के मामा रोहतक जिले के गांव कंसाला निवासी जयनारायण के बयान पर गाजियाबाद निवासी दुल्हे के पिता सलेखचंद, दुल्हा धमेंद्र, कृष्णा कॉलोनी निवासी प्रकाशी व पंडित पर केस दर्ज किया और फेरे होने के बाद शादी को रुकवाने के बाद दुल्हे व दुल्हे के पिता को गिरफ्तार कर लिया और लड़की की मां सहित फेरे कराने वाला पंडित फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश कर रही हैं।
बाइट- सब्बल सिंह
वी.ओ.2- वहीं नाबालिक की मां का कहना है कि वो विधवा जिसके चलते उसके रिश्तेदार आए दिन परेशान करते रहते है। खुद उसका भाई घर आ कर नाबालिक बेटी पर गंदी नजर रखता है। छोटे बच्चों को बाहर भेज कर नाबालिक बेटी को अंदर बुलाने की हरकत करता रहता है। आए दिन परिजनों की तरफ से पडताडित करने का काम किया जा रहा है। रिश्तेदारों से परेशान होकर ओर अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए यह कदम उठाया गया।
बाइट- नाबालिक लडकी की मां
नोट महिला की बाइट पर ध्यान दिया जाए अपशब्द युज किये गए है।
वी.ओ0 3- दुल्हे के पिता सलेखचंद का कहना है कि उन्हें नाबालिक की जानकारी नहीं है। अगर उन्हंे पता चलता तो शादी नहीं करते है। उनसे गलती हुई जिसकी मांगते है। फेरे हो चुके है लडकी जब बालिग होगी तब ही अपने घर लेकर जाएगें।
बाइट- सलेखचंद
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.