ETV Bharat / state

अब भी अधूरी है चौधरी बीरेंद्र सिंह की सीएम बनने की हसरत

author img

By

Published : Oct 13, 2019, 10:05 AM IST

हरियाणा में सबसे कद्दावर नेताओं में से एक बीरेंद्र सिंह की सीएम नहीं बन पाने की चाहत उनके जबां पर आ गई. उन्होंने कहा कि उनकी 20 सालों तक मुख्यमंत्री बनने की हसरत पूरी नहीं हुई.

Chaudhary Birender Singh sonipat

सोनीपत: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह को हरियाणा का मुख्यमंत्री ना बनने का मलाल आज तक है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 20 सालों तक उनकी मुख्यमंत्री बनने की चाहत पूरी नहीं हो पाई.

42 सालों तक कांग्रेस में रहे

चौधरी बीरेंद्र सिंह 42 सालों तक कांग्रेस पार्टी में रहे थे. बीजेपी सरकार बनने के वक्त चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. हरियाणा की राजनीति में बीरेंद्र सिंह की चाहत मुख्यमंत्री की कुर्सी रही थी, लेकिन उनकी ये हसरत पूरी नहीं हो सकी. शनिवार को एक बार फिर उनकी जुबां पर ये दर्द छलकता नजर आया. भले ही इसके लिए उन्होंने बहाना जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का लिया हो.

बीरेंद्र सिंह बोले- 20 सालों तक मुख्यमंत्री बनने की हसरत नहीं हुई पूरी

बरोदा की रैली में छलका दर्द

दरअसल चौधरी बीरेंद्र सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा में बीजेपी की संकल्प जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बरोदा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के लिए चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे थे और चौधरी बीरेंद्र सिंह भी लोगों से योगेश्वर दत्त के लिए समर्थन जुटाने पहुंचे थे.

इस दौरान चौधरी बीरेंद्र ने अपने सम्बोधन में जेजेपी नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि चौटाला के साथ कुछ सिटी बजाऊ लोग उन्हें सीएम बताते हैं, जबकि वे खुद 20 सालों तक सीएम नहीं बन पाए. इस दौरान चौधरी बीरेंद्र ने चौटाला के परिवार पर व्यक्तिगत टिप्पणी भी की.

हरियाणा के कद्दावर नेताओं में गिनती

बीरेंद्र सिंह शानदार राजनीतिक विरासत के बावजूद मुख्यमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंच सके. हरियाणा में बीरेंद्र सिंह मौजूदा दौर में भी सबसे कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं. वो हरियाणा के प्रख्यात किसान नेता सर छोटू राम के पोते हैं. चौधरी बीरेंद्र सिंह उचाना कलां से अब तक 5 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. 1977, 1982, 1994, 1996 और 2005 में उचाना से विधायक बन चुके हैं और तीन बार हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: बीजेपी आज 'म्हारे सपनों का हरियाणा' नाम से घोषणा पत्र जारी करेगी

सोनीपत: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह को हरियाणा का मुख्यमंत्री ना बनने का मलाल आज तक है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 20 सालों तक उनकी मुख्यमंत्री बनने की चाहत पूरी नहीं हो पाई.

42 सालों तक कांग्रेस में रहे

चौधरी बीरेंद्र सिंह 42 सालों तक कांग्रेस पार्टी में रहे थे. बीजेपी सरकार बनने के वक्त चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. हरियाणा की राजनीति में बीरेंद्र सिंह की चाहत मुख्यमंत्री की कुर्सी रही थी, लेकिन उनकी ये हसरत पूरी नहीं हो सकी. शनिवार को एक बार फिर उनकी जुबां पर ये दर्द छलकता नजर आया. भले ही इसके लिए उन्होंने बहाना जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का लिया हो.

बीरेंद्र सिंह बोले- 20 सालों तक मुख्यमंत्री बनने की हसरत नहीं हुई पूरी

बरोदा की रैली में छलका दर्द

दरअसल चौधरी बीरेंद्र सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा में बीजेपी की संकल्प जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बरोदा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के लिए चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे थे और चौधरी बीरेंद्र सिंह भी लोगों से योगेश्वर दत्त के लिए समर्थन जुटाने पहुंचे थे.

इस दौरान चौधरी बीरेंद्र ने अपने सम्बोधन में जेजेपी नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि चौटाला के साथ कुछ सिटी बजाऊ लोग उन्हें सीएम बताते हैं, जबकि वे खुद 20 सालों तक सीएम नहीं बन पाए. इस दौरान चौधरी बीरेंद्र ने चौटाला के परिवार पर व्यक्तिगत टिप्पणी भी की.

हरियाणा के कद्दावर नेताओं में गिनती

बीरेंद्र सिंह शानदार राजनीतिक विरासत के बावजूद मुख्यमंत्री की कुर्सी तक नहीं पहुंच सके. हरियाणा में बीरेंद्र सिंह मौजूदा दौर में भी सबसे कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं. वो हरियाणा के प्रख्यात किसान नेता सर छोटू राम के पोते हैं. चौधरी बीरेंद्र सिंह उचाना कलां से अब तक 5 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. 1977, 1982, 1994, 1996 और 2005 में उचाना से विधायक बन चुके हैं और तीन बार हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: बीजेपी आज 'म्हारे सपनों का हरियाणा' नाम से घोषणा पत्र जारी करेगी

Intro:पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र को हरियाणा का मुख्यमंत्री ना बनने का मलाल आज तक है। चौधरी बीरेंद्र ने कहा कि 20 सालों तक उनकी मुख्यमंत्री बनने की चाहत पूरी नहीं हो पाई। चौधरी बीरेंद्र 42 सालों तक कांग्रेस पार्टी में रहे थे। पीएम मोदी की भाजपा सरकार बनने के वक्त चौधरी बीरेंद्र ने भाजपा का दामन थाम लिया था। हरियाणा की राजनीति में बीरेंद्र की चाहत मुख्यमंत्री की कुर्सी रही थी, लेकिन उनकी ये हसरत पूरी नहीं हो सकी। शनिवार को एक बार फिर उनकी जुबां पर ये दर्द छलकता नजर आया। भले ही इसके लिए उन्होंने बहाना जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का लिया हो।Body:वीओ -
दरअसल चौधरी बीरेंद्र सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा में बीजेपी की संकल्प जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल बरोदा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के लिए चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे थे और चौधरी बीरेंद्र भी लोगों से योगेश्वर दत्त के लिए समर्थन जुटाने पहुंचे थे। इस दौरान चौधरी बीरेंद्र ने अपने सम्बोधन में जेजेपी नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि चौटाला के साथ कुछ सिटी बजाऊ लोग उन्हें सीएम बताते हैं, जबकि वे खुद 20 सालों तक सीएम शिप हासिल नहीं कर पाए। इस दौरान चौधरी बीरेंद्र ने चौटाला के परिवार पर व्यक्तिगत टिप्पणी भी की।
स्पीच बाईट - चौधरी बीरेंद्र, राज्यसभा सांसदConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.