सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गांव लहराडा में दो पक्षों में मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. रविवार को एक पक्ष की तरफ से सीसीटीवी फुटेज मीडिया के सामने जारी किया गया था. जिसके बाद सोमवार को दूसरे पक्ष ने इस पूरे मामले में मीडिया को अपने ऊपर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज सौंपा है. जिसमें पहले वाला पक्ष भी हमला करता हुआ नजर आ रहा है. सोनीपत सदर थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर लिए हैं.
रविवार को सोनीपत में गांव लहराडा में दो परिवारों में मारपीट का वीडियो सामने आया था. इसी मामले से संबंधित दूसरा सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. पूरी वारदात में दोनों पक्षों के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में दो गुटों में खूनी झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, तीन की हालत गंभीर
सोनीपत पुलिस ने इस पूरे मामले में कुल 27 लोगों के खिलाफ मारपीट और झगड़ा करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है. इस वारदात में शामिल एक पक्ष ने बताया कि रवि और उसका पूरा परिवार हथियारों के साथ हमारे घर पहुंचा और हमारे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. पूरे मामले में सदर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. हमने भी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी है. जिसमें रमेश और उसका परिवार हम पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है.
इस मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि गांव लहराडा में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों ने अलग-अलग शिकायतें हमें दी है. जिसके आधार पर हमनें कुल 27 लोगों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Murder in Karnal: कलयुगी बेटे ने दराती से की पिता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान