सोनीपत: सोनीपत के गांव बड़वासनी के पास एक कार असंतुलित होकर मुनक नहर में जा गिरी. कार में गोहाना के बस स्टैंड के पास रहने वाला 42 साल का विजयपाल, 38 साल की उनकी पत्नी संध्या, 17 साल की बेटी मोनी और 12 साल का बेटा हर्ष सवार थे. सभी पलवल में आयोजित शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो सुबह सैर पर जा रहे थे तो नहर में कार का कुछ हिस्सा दिखाई दिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
इसके बाद पुलिस ने दमकल की सहायता से कार को बाहर निकाला और सभी को अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. पूरे परिवार के खत्म हो जाने से परिजनों में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें- टोहाना में ATM उखाड़ने की कोशिश, एक हफ्ते पहले हो चुकी है 9 लाख की चोरी
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी मनदीप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बड़वासनी के पास नहर में एक कार गिरी हुई है. कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे. कार से चारों को बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.
इस बड़े हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया है. चारों की मौत से परिजनों में शोक की लहर है. वहीं सवाल ये भी उठता है कि अगर नहर के किनारे ग्रील जैसी कोई रोकथाम होती तो हादसे से बचा जा सकता था.