सोनीपत: केंद्र के अब हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion In Haryana) की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की थी. जिसके बाद सियासी गलियारों में कयासों के बाजार गर्म है. माना जा रहा है कि मनोहर कैबिनेट से कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है तो कई नए चेहरों को जगह भी मिल सकती है.
हरियाणा मंत्रिमंडल में विस्तार की खबरों पर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक (Jagbir Malik Congress Mla Gohana) ने कहा कि परफॉर्मेंस में तो कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में जगबीर मलिक ने कहा कि हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार में परफॉर्मेंस के हिसाब से कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. क्योंकि कई मंत्रियों की रिपोर्ट अच्छी नहीं है. जगबीर मलिक ने कहा कि आज हरियाणा में क्राइम बढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में होगा मंत्रिमंडल विस्तार? सुनिए क्या बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल
गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि व्यापार, एजुकेशन, आम जनता की मूलभूत सुविधाओं में बिल्कुल पिछड़ चुका है. पहले हरियाणा रोजगार में नंबर वन होता है. आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है. आज हरियाणा हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है.