ETV Bharat / state

गोहाना बस डिपो से शुरू हुई सभी रूटों पर बसों का संचालन - गोहाना बस डिपो बस संचालन

गोहाना बस डिपो से सभी रूटों पर बसों को चला दिया गया है. बस डिपो को रोजाना चार लाक रुपये का राजस्व मिल रहा है.

buses run on all routes from gohana bus depot
गोहाना बस डिपो से शुरू हुई सभी रूटों पर बसों का संचालन
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 7:19 PM IST

सोनीपत: कोरोना महामारी के कारण करीब 8 महीने से खड़ी किलोमीटर स्कीम बस और अन्य रोडवेज बसें सभी रूटों पर चला दी गई हैं. लंबी रूट की सभी बसों को कोरोना वायरस के चलते खड़ा कर दिया गया था, लेकिन अब दोबारा से चंडीगढ़ जयपुर और अजमेर के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है. जिससे गोहाना बस स्टैंड का राजस्व बढ़ गया है. पहले की तरह अब प्रतिदिन चार लाख से 5 लाख प्रतिदिन इनकम हरियाणा रोडवेज को मिल रही है.

गोहाना बस डिपो से शुरू हुई सभी रूटों पर बसों का संचालन

गोहाना बस स्टैंड इंचार्ज अशोक खोखर ने बताया कि अब स्थिति पहले से ज्यादा ठीक है. अब बसें प्रतिदिन 14 से 15 हजार किलोमीटर चक्कर लगा रही हैं. सभी बसों की रूटों पर लगा दिया गया है. अब दोबारा से बस स्टैंड के अंदर सवारियां पहुंच रही हैं. हमारे यहां पर चंडीगढ़, अजमेर और जयपुर से दोबारा बस सेवा शुरू कर दी गई है.

अशोक खोखर ने कहा कि हमारे पास पहले हरियाणा रोडवेज की 42 बस थी. किलोमीटर स्कीम के तहत 14 बसें और मिली हैं. जिसके बाद कुल 56 बस हमारे पास बस स्टैंड के अंदर मौजूद हैं और सभी रूटों पर वो चक्कर लगा रही है. सुबह 4:00 बजे से बस सेवा शुरू होती है शाम के 7:00 बजे समाप्त हो जाती है. कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर बसों को चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों को फिर चर्चा के लिए बुलाया, क्या बनेगी बात?

सोनीपत: कोरोना महामारी के कारण करीब 8 महीने से खड़ी किलोमीटर स्कीम बस और अन्य रोडवेज बसें सभी रूटों पर चला दी गई हैं. लंबी रूट की सभी बसों को कोरोना वायरस के चलते खड़ा कर दिया गया था, लेकिन अब दोबारा से चंडीगढ़ जयपुर और अजमेर के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है. जिससे गोहाना बस स्टैंड का राजस्व बढ़ गया है. पहले की तरह अब प्रतिदिन चार लाख से 5 लाख प्रतिदिन इनकम हरियाणा रोडवेज को मिल रही है.

गोहाना बस डिपो से शुरू हुई सभी रूटों पर बसों का संचालन

गोहाना बस स्टैंड इंचार्ज अशोक खोखर ने बताया कि अब स्थिति पहले से ज्यादा ठीक है. अब बसें प्रतिदिन 14 से 15 हजार किलोमीटर चक्कर लगा रही हैं. सभी बसों की रूटों पर लगा दिया गया है. अब दोबारा से बस स्टैंड के अंदर सवारियां पहुंच रही हैं. हमारे यहां पर चंडीगढ़, अजमेर और जयपुर से दोबारा बस सेवा शुरू कर दी गई है.

अशोक खोखर ने कहा कि हमारे पास पहले हरियाणा रोडवेज की 42 बस थी. किलोमीटर स्कीम के तहत 14 बसें और मिली हैं. जिसके बाद कुल 56 बस हमारे पास बस स्टैंड के अंदर मौजूद हैं और सभी रूटों पर वो चक्कर लगा रही है. सुबह 4:00 बजे से बस सेवा शुरू होती है शाम के 7:00 बजे समाप्त हो जाती है. कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर बसों को चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों को फिर चर्चा के लिए बुलाया, क्या बनेगी बात?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.