सोनीपत: हरियाणा विधानसभा को लेकर बसपा भी अपनी तैयारियों में जुट गई है. गोहाना में बीएसपी ने सोनीपत लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा गोहाना पहुंचे.
'बसपा नहीं करेगी गठबंधन'
इस दौरान सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी की तैयारियां पूरी हैं और हरियाणा में उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. वो किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
सतीश चंद्र मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
आचार संहिता की घोषणा के बाद वो तुरंत प्रदेश के सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देंगे. इस दौरान सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी व कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो चुका है.
'जेजेपी के एक न होने पर तोड़ा गठबंधन'
जेजेपी पार्टी के साथ हुए गठबंधन को लेकर कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका परिवार एक होगा लेकिन परिवार एक होने की बजाय उनके परिवार में और तनाव बढ़ गया. जिसके चलते उनकी पार्टी ने जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ा है.
ये भी जाने- हरियाणा में बजा विधानसभा चुनाव का बिगुल, यहां पढ़ें चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर
बीजेपी को मिलेंगी सिर्फ 4 सीटें
उन्होंने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार के शासन से प्रदेश की जनता दुखी है. जिसके चलते अबकी बार प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी. आज बीजेपी लोगों को झूठे वादे कर जनता को बहकाने का काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी द्वारा दिए गए 75 पार के नारे को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि 75 नहीं सिर्फ 4 सीटें ही जीतेगी बीजेपी और हमारी सरकार ही बनेगी.
21 अक्टूबर को है हरियाणा में चुनाव
आपको बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं. जिसको लेकर हर पार्टी चुनाव में पूरा जोर लगा रही है. 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आने हैं.