ETV Bharat / state

रफ्तार पकड़ने लगा है ब्लैक फंगस, अब इस जिले में मिले संक्रमित मरीज

author img

By

Published : May 22, 2021, 9:22 PM IST

गोहाना के गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का एक मरीज भर्ती हुआ है. पीड़ित पानीपत का रहने वाला बताया जा रहा है और इसके अलावा चार संदिग्ध मरीज भी मिले हैं.

Gohana BPS Medical College Black fungus patient
गोहाना के बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का मरीज भर्ती

सोनीपत: गोहाना के गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. इसके अलावा चार संदिग्ध मरीज भी मिले हैं. संक्रमित मरीज पानीपत का रहने वाला बताया जा रहा है, इसके साथ ही चार संदिग्ध मरीज भी यहां रेफर होकर आए हैं. चिकित्सकों ने जांच के बाद एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि की और अन्य संदिग्ध मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया है.

प्रदेश सरकार ने राज्य में बढ़ते ब्लैक फंगस के मरीजों के मद्देनजर उनका इलाज करने के लिए खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज को अधिकृत किया है. इसके लिए यहां अलग से 20 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है. चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार मेडिकल कॉलेज में पानीपत और सोनीपत से रेफर होकर आने वाले ब्लैक फंगस के मरीजों को दाखिल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में ब्लैक फंगस के चलते निकालनी पड़ी मरीज की आंख

अब तक यहां पानीपत और सोनीपत से पांच संदिग्ध मरीज रेफर होकर दाखिल हुए हैं. चिकित्सकों के अनुसार सभी कोरोना संक्रमित हो गए थे और फिर संक्रमण ठीक होने के बाद इनमें ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं. इन मरीजों के नाक से खुरंड निकल रहा है. इस पर चिकित्सकों ने इनकी जांच के साथ ही इलाज भी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की हालत गंभीर, ब्लैक फंगस की शिकायत के बाद मेदांता में भर्ती

फिलहाल पानीपत निवासी एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है और अभी तक मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के लक्षणों के पांच मरीज यहां दाखिल हुए हैं. इनमें से किसी में फंगस के गंभीर लक्षण नहीं है और अभी स्थिति सामान्य है.

सोनीपत: गोहाना के गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. इसके अलावा चार संदिग्ध मरीज भी मिले हैं. संक्रमित मरीज पानीपत का रहने वाला बताया जा रहा है, इसके साथ ही चार संदिग्ध मरीज भी यहां रेफर होकर आए हैं. चिकित्सकों ने जांच के बाद एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि की और अन्य संदिग्ध मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया है.

प्रदेश सरकार ने राज्य में बढ़ते ब्लैक फंगस के मरीजों के मद्देनजर उनका इलाज करने के लिए खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज को अधिकृत किया है. इसके लिए यहां अलग से 20 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है. चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार मेडिकल कॉलेज में पानीपत और सोनीपत से रेफर होकर आने वाले ब्लैक फंगस के मरीजों को दाखिल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में ब्लैक फंगस के चलते निकालनी पड़ी मरीज की आंख

अब तक यहां पानीपत और सोनीपत से पांच संदिग्ध मरीज रेफर होकर दाखिल हुए हैं. चिकित्सकों के अनुसार सभी कोरोना संक्रमित हो गए थे और फिर संक्रमण ठीक होने के बाद इनमें ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं. इन मरीजों के नाक से खुरंड निकल रहा है. इस पर चिकित्सकों ने इनकी जांच के साथ ही इलाज भी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स की हालत गंभीर, ब्लैक फंगस की शिकायत के बाद मेदांता में भर्ती

फिलहाल पानीपत निवासी एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है और अभी तक मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के लक्षणों के पांच मरीज यहां दाखिल हुए हैं. इनमें से किसी में फंगस के गंभीर लक्षण नहीं है और अभी स्थिति सामान्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.