सोनीपत: गोहाना में नगर परिषद ने जींद रोड पर डिवाइडर पर सौंदर्यीकरण करने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत करीबन 25 लाख रुपए की लागत से बड़े प्लांट लगाने का काम शुरू किया गया है. जिसमें 110 पेड़ लगाए जाएंगे और लाइटें लगाकर शहर को सुंदर बनाने का कार्य नगर परिषद द्वारा किया जाएगा.
नगर परिषद गोहाना शहर के अलग-अलग हिस्सों में सौंदर्यीकरण अभियान के तहत कार्य करने में जुटी हुई है और इसी के तहत जींद रोड पर डिवाइडर पर नगर परिषद द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से बड़े-बड़े प्लांट लगाने का काम शुरू किया गया है.
जानकारी के मुताबिक इन प्लांटर मे 110 बड़े पेड़ लगाने का प्रावधान नगर परिषद द्वारा किया जाना है और साथ ही यहां पर सुंदर लाइट लगाने का भी प्रावधान रहेगा. ताकि शहर की सुंदरता बढ़ सके.
नगर परिषद की चेयरमैन रजनी विरमानी ने बताया कि शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद ने जींद रोड पर करीबन 25 लाख रुपए की लागत से रोड डिवाइडर पर प्लांट लगाने का काम शुरू करवा दिया है और इन प्लांटों में करीबन 110 पेड़ लगाए जाएंगे और रात को शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए लाइट भी लगाने का काम नगर परिषद द्वारा किया जाएगा.
वहीं, उन्होंने शहर को सौंदर्यीकरण से जोड़ने के लिए जनता से अपील की कि शहर की जनता अब जागरूक हो चुकी है और निश्चित तौर पर शहर को सुंदर बनाने में भी अपना योगदान दे रही है.
ये भी पढ़ें- 'कोरोना से मरने वालों के नहीं निकाले जाते अंग, ये बात बिल्कुल असंभव'