सोनीपत: दीपालपुर गांव में गौशाला में हुई मारपीट (beating man video deepalpur village) के मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पुलिस विभाग की नींद टूटी और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू किया है. गिरफ्तार आरोपी गांव दीपालपुर निवासी रॉकी, मंजीत, सुनील और कुमासपुर गांव का दीपक हैं. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
क्या है मामला?
बता दें कि दीपालपुर गांव के नवीन नाम के शख्स ने बहालगढ़ चौकी पुलिस को 26 मई को शिकायत दी थी कि उसका भाई प्रवीन गौशाला में जरूरी काम से गया था. इस दौरान गौशाला में हमला कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. प्रवीन को गौशाला के गेट के पास ले जाकर फरसे से भी जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में कुमासपुर के दीपक, दीपालपुर के सुनील और मंजीत को नामजद किया गया था. आरोपियों ने लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और फरसे प्रवीन पर वार किए थे.
ये भी पढ़िए: सोनीपत में युवक की गौशाला में बेरहमी से पिटाई, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद ईटीवी भारत ने भी इसे प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़िए: किसानों को गाली देने पर जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली की सफाई, बोले- मैं भी आम आदमी हूं
इस मामले की जानकारी देते हुए एसआई देवेंद्र ने बताया कि दीपालपुर गांव की गौशाला में प्रवीन नाम के व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. इसके बाद एक फुटेज भी वायरल हुई थी. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक अन्य आरोपी नाबालिग है. हमने हथियार भी बरामद कर लिए हैं. पैसों के लेन-देन के कारण ये मारपीट हुई थी.