सोनीपत: बरोदा उपचुनाव के लिए नियुक्त सामान्य चुनावी पर्यवेक्षक रामलखन प्रसाद गुप्ता की विशेष उपस्थिति में शनिवार को लघु सचिवालय में मतगणना को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
बरोदा उपचुनाव के अंतर्गत 10 नवंबर को बिट्स मोहाना में मतगणना होगी, जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के तहत वीडियो कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया. वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मतगणना को लेकर उच्च अधिकारियों ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इसके उपरांत बरोदा उपचुनाव की मतगणना के लिए संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को ईवीएम मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान विशेषज्ञों के द्वारा मतगणना को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई.
सामान्य चुनावी पर्यवेक्षक रामलखन प्रसाद गुप्ता ने अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना पूर्ण सावधानी के साथ करनी है. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की मतगणना में ड्यूटी लगाई गई है वे निर्धारित समय पर मतगणना केंद्र में उपस्थित रहें. यदि मतगणना को लेकर कोई उनका कोई सवाल है तो अभी पूछें. मतगणना का अच्छे प्रकार से प्रशिक्षण लें. बार-बार स्वयं ईवीएम को खोलने तथा मतगणना का प्रशिक्षण लें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायती राज में 'ऑड-ईवन' और लॉटरी सिस्टम के जरिए होगी महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि मतगणना के लिए ईवीएम से मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. सामान्य तौर पर मतगणना के 20 राउंड होंगे. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए अलग से पांच टेबल लगाई गई हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया कि वे अभी स्वयं प्रायोगिक तौर पर मतगणना करके देखें कि किस प्रकार से ईवीएम को खोलकर मतों की गिनती की जाएगी यदि किसी को कोई संशय हो तो उसे अभी तुरंत दूर करें. तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित होना जरूरी है.