सोनीपत: दिल्ली एनसीआर में सोमवार को ओला ऊबर टैक्सी चलाकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. इसी का समर्थन करते हुए सोनीपत में भी ओला उबर टैक्सी चालकों ने हड़ताल (auto taxi strike in sonipat) की और अपना कमीशन बढ़ाने के लिए मोर्चा खोल दिया. देश में पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते टैक्सी चालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
ईंधन के बढ़े दाम के विरोध में दिल्ली एनसीआर में टैक्सी चालकों ने एक साथ हड़ताल कर दी है. ये हड़ताल अनिश्चितकालीन तक रहने की संभावना जताई जा रही है. सोनीपत में भी ओला उबर कंपनी के सौजन्य से टैक्सी चलाकों ने हड़ताल शुरू कर दी. दोनों कंपनियों के खिलाफ चालकों ने जमकर नारेबाजी की. टैक्सी चालकों ने कहा कि एक तरफ तो सीएनजी के दाम बढ़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ दोनों कंपनियों के मालिक हमारा कमीशन नहीं बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में ऑटो-टैक्सी दाे दिवसीय हड़ताल पर
जिसके चलते वो अपने घर का खर्चा चलाने में भी असमर्थ हो रहे हैं. सोनीपत से टैक्सी चला रहे चालकों ने कहा कि एक तरफ सीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ ओला और उबर कंपनियां हमारा कमीशन नहीं बढ़ा रही हैं. इसके चलते हालात ये हो चुके हैं कि जिसके चलते उनकी टैक्सियों की किश्त भी टाइम पर जमा नहीं हो पा रही है और वो अपना घर चलाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं, जिसके चलते आज दिल्ली एनसीआर में टैक्सियों का चक्का जाम है, जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नहीं हो जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गगूल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP