सोनीपत: सब इंस्पेक्टर महेंद्र पर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. सब इंस्पेक्टर महेंद्र 100 नंबर की कॉल पर तीन भाइयों के झगड़े को रोकने गए थे, लेकिन नरेंद्र नाम के एक शख्स ने उनपर ही चाकू से हमला कर दिया. चाकू मारने के बाद नरेंद्र वहां से फरार हो गया, जबकि सब इंस्पेक्टर महेंद्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि महेंद्र सोनीपत के सिटी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. उन्हें ड्यूटी के दौरान 100 नंबर से कॉल आई थी कि काठ मंडी में झगड़ा हो रहा है तो वो बताई गए स्थल पर पहुंचे. वहां मौजूद नरेंद्र नाम के एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया. चाकू लगने के बाद घायल अवस्था में महेंद्र को सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.
वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पवार भी महेंद्र सिंह का हाल-चाल पूछते अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर्स से महेंद्र की स्थिति के बारे में जाना. इस मौके पर सुरेंद्र पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी राज में जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगी. पुलिस पर हमला बीजेपी सरकार के जंगलराज को दर्शाता है.
ये भी पढ़िए: शाहजहांपुर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले हिसार के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले की जांच कर रहे सिटी थाना एसएचओ संदीप सिंह ने बताया कि चाकू से हमला करने वाला फरार है. जिसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.