सोनीपतः अनीता खांडा शुक्रवार को बीजेपी छोड़ इनेलो में शामिल हो गई. अनीता खांडा बीजेपी सांसद रमेश कौशिक पर टिकट के बदले 3 करोड़ मांगने के आरोप लगाए हैं. बीजेपी का दामन थाम चुकीं अनीता खांडा ने शुक्रवार को फिर से इनेलो का दामन थाम लिया. अनीता खांडा ने बीजेपी सांसद रमेश चंद्र कौशिक पर ये गंभीर आरोप लगाए है.
अनिता खांडा का आरोप
अनीता खांडा इनेलो की खरखौदा विधानसभा से पूर्व उम्मीदवार रह चुकी हैं और उन्होंने 2 जून को बीजेपी का दामन थामा था. लेकिन आज फिर से उन्होंने इनेलो का दामन थाम लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनीता खांडा ने कहा कि मैंने आमजन की भलाई के लिए बीजेपी ज्वॉइन की थी, लेकिन सांसद रमेश कौशिक ने मुझसे कहा कि आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, यहां टिकट तीन-तीन करोड़ में मिलती है. खांडा ने कहा कि बीजेपी सांसद ने मुझे कहा कि बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है, यहां तीन तीन करोड़ रुपये में टिकट दी जाती है. इनेलो नेत्री ने कहा कि ये बात वो एमपी के सामने भी बोल सकती हूं.
सुरेंद्र छिक्कारा ने भी साधा निशाना
वहीं इनेलो के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र छिकारा ने बीजेपी और कांग्रेस को जमकर अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पर्ची और खर्चे से नौकरियां लगवाई जाती थी और ऐसा ही हाल बीजेपी सरकार में है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री कविता जैन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री कविता जैन के रिश्तेदारों को ही हर एक टेंडर अलॉट किया जाता है. चाहे वो सफाई का टेंडर हो या फिर डीसी रेट पर नौकरी लगवाने का टेंडर हो, यहां पर सब गोलमाल है.
ये भी पढ़ें- अकाली दल अकेले लड़ेगा हरियाणा विधानसभा चुनाव, कहा- बीजेपी ने दिया धोखा