सोनीपत: 26 जनवरी को किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों को इजाजत दे दी है. इसी के मद्देनजर सिंघु बॉर्डर पर किसानों का हुजूम जुटना शुुरू हो गया है. इस वक्त करीब 50 हजार से ज्यादा किसान ट्रैक्टरों के साथ मौजूद बताए जा रहे हैं.
किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड का आह्वान किया है. दिल्ली पुलिस ने भी किसानों को परेड की मंजूरी देते हुए एक रोडमैप सौंपा है. जिसके हिसाब से ही किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली के लिए निकलेंगे. वहीं ट्रैक्टर परेड से एक दिन पहले सिंघु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान जुटना शुरू हो गए हैं.
सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने कहा कि हम ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण तरीके से निकालेंगे और ये हमारी ताकत को दर्शाएगी. हमारी सरकार से एक ही विनती है कि आप हमारी मांगें जल्द से जल्द मान लें. वरना हम भी अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
ये भी पढ़िए: टिकरी बॉर्डर से हटाए गए बैरिकेड्स, ट्रैक्टर परेड के लिए रास्ता साफ