सोनीपत: कोविड-19 वैक्सीन आने के बाद अब दोबारा से सभी इलाज जल्द शुरू कर दिए जाएंगे. जिससे क्षेत्र के मरीजों को रोहतक और सोनीपत नहीं जाना पड़ेगा. गोहाना में ही दोबारा से मेडिकल कॉलेज में सभी गायनी, ऑर्थो और इमरजेंसी इलाज की सेवाएं नहीं उपलब्ध होंगी. ये जानकारी गोहाना बीपीएस मेडिकल डायरेक्टर एपीएस बत्रा ने दी.
एपीएस बत्रा ने बताया कि पहले स्पेशल कोविड-19 अस्पताल सरकार की तरफ से बनाया गया था. लेकिन देर रात सरकार का लेटर आया है कि अब कोरोना के लिए एक अलग सेंटर बनाया है. अब दोबारा से सभी इलाज शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं- VIDEO: गुरुग्राम में अंडरपास के नीचे आग का गोला बनी क्रेटा कार
जिसमें सर्जरी, गायनी, इमरजेंसी और ऑर्थो और अन्य सभी इलाज किए जाएंगे. सभी इलाज के लिए अलग-अलग वार्ड और बेड बांटे गए हैं. कोविड-19 इलाज के लिए अलग वार्ड रखा गया है.
उन्होंने बताया कि एक हफ्ते में दोबारा से इलाज शुरू करने के लिए कहा गया है. लेकिन प्रशासन से 1 सप्ताह का और समय मांगा है, ताकि कोविड-19 का एक स्पेशल ऊपर वार्ड बनाया जा सके. जिसमें कोविड-19 मरीज रखे जाएंगे.