सोनीपत: गोहाना में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि सभी को ध्यान में रखकर आने वाला बजट पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए किसी को गांव से शहर नहीं आना पड़ेगा.
सरकार को है किसानों की चिंता: कृषि मंत्री
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सब के हक का बजट पेश किया है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसानों की चिंता है. उन्होंने कहा कि सभी को ध्यान में रखकर आने वाला बजट पेश किया जाएगा. ताकि रोजगार के लिए किसी को गांव से शहर नहीं आना पड़े.
इसे भी पढ़ें: बेसहारा गौ माताओं को जो गौशाला रखेगी, अलग से सरकार ग्रांट देगी- कृषि मंत्री
सरकार का प्रथम उद्वेश्य कृषि को बढ़ावा देना है: कृषि मंत्री
कृषि मंत्री हरियाणा सरकार के बजट के बारे में कहा कि हरियाणा किसानों का प्रदेश है. देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा मुख्यमंत्री का भी यही सर्वप्रथम काम है कि गांव के लोगों का विकास हो सके. जिसके लिए कृषि, पशुपालन, मत्स्य और बागवानी के कार्यों पर बढ़ावा दिया गया है. ताकि आने वाले समय में ग्रामीण आंचल में विकास हो सके और रोजगार ढूंढने के लिए लोगों को शहर की तरफ भाग ना पड़े.