सोनीपत: जिले में लॉकडाउन के नियमों तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस प्रशासन ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग बिना वजह घर से बाहर निकल रहे उनके खिलाफ केस बनाए जाएंगे.
जिन लोगों पर केस बन रहे हैं वों लोग कोर्ट के चक्कर लगाएंगे, ताकि उन्हें पता चलेगा कि कानून तोड़ना कितना गलत है. बता दें कि सोनीपत में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मामले आने के बाद गोहाना अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश सिंह यादव ने सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए गोहाना में लॉकडाउन को पूरी तरीके से लागू करने के लिए कहा है.
ये भी जानें-हरियाणा में 134 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, कैथल में 9 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला
उन्होंने कहा है कि जो लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन को लेकर सोनीपत में बैठक की गई थई. जिसमें डीएसपी डॉक्टर रविंद्र कुमार और गोहाना एसडीएम सिटी एसएचओ भी इस मीटिंग में मौजूद थे. अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश सिंह यादव ने लोगों से अपील की है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले.