चंडीगढ़: दुनिया भर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. लोग अपने अलग-अलग तरीके से नए साल के जश्न में डूबे हैं. ऐसे में देश और हरियाणा के सियासी दलों के नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा वासियों को नए साल की मुबारकबाद दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर देशवासियों को नए साल की बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा "2025 की शुभकामनाएं! यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियाँ लेकर आए। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।"
Happy 2025!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
May this year bring everyone new opportunities, success and endless joy. May everybody be blessed with wonderful health and prosperity.
नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर देशवासियों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने लिखा "आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, नव उल्लास और खुशियां लेकर आए। Wishing everyone a very Happy New Year 2025!"
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, नव उल्लास और खुशियां लेकर आए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2024
Wishing everyone a very Happy New Year! pic.twitter.com/sstH03K6sp
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी हरियाणा वासियों को नए साल की बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा "अंग्रेजी नववर्ष-2025 के आगमन की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। हरियाणा के मेरे परिवारजनों के लिए यह नया साल मंगलमय हो ऐसी भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करता हूं।"
अंग्रेजी नववर्ष-2025 के आगमन की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 31, 2024
हरियाणा के मेरे परिवारजनों के लिए यह नया साल मंगलमय हो ऐसी भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना करता हूं। pic.twitter.com/J7ggGr28wN
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया पर हरियाणा के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा "आप सभी को नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। इस नव वर्ष के सुअवसर पर हम सभी इस प्रतिबद्धता को दोहराएँ कि हम एक मजबूत, विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। प्रभु से मेरी यही कामना है कि यह नया वर्ष आप सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए।"
आप सभी को नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। इस नव वर्ष के सुअवसर पर हम सभी इस प्रतिबद्धता को दोहराएँ कि हम एक मजबूत, विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 1, 2025
प्रभु से मेरी यही कामना है कि यह नया वर्ष आप सभी के जीवन में खुशहाली और…
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी हरियाणा के लोगों को सोशल मीडिया पर नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा "आप सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं । "नया साल सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और बंधुत्व की भावना को फिर से जीवंत करे।"
आप सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं ।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 1, 2025
" नया साल सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और बंधुत्व की भावना को फिर से जीवंत करे।"#HappyNewYear2025 #HappyNewYear#नववर्ष_2025 pic.twitter.com/5b4gA28fHW
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया पर नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा "नव वर्ष 2025 आपके जीवन में अपार खुशियां, समृद्धि और सफलता लेकर आए। आपके सपने साकार हों, हर दिन एक नए उत्साह और ऊर्जा के साथ शुरू हो। आप सभी को एक सुखद, स्वस्थ और समृद्ध नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!"
नववर्ष 2025 आपके जीवन में अपार खुशियां, समृद्धि और सफलता लेकर आए। आपके सपने साकार हों, हर दिन एक नए उत्साह और ऊर्जा के साथ शुरू हो।
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) January 1, 2025
आप सभी को एक सुखद, स्वस्थ और समृद्ध नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! pic.twitter.com/jpVozU2SlD
ये भी पढ़ें- नए साल पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल - HAPPY NEW YEAR 2025 WISHES