सोनीपत: एसीएच देवेंद्र सिंह ने गन्नौर जीटी रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि ये मंडी काफी महत्वपूर्ण जगह पर स्थित है. इसको बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसको लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मंडी को बनाने के लिए लगभग ढाई हजार करोड रुपये का खर्चा होगा.
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा एजेंसी से इसको बनाने के लिए कम कीमत पर लोन लेने की कोशिश की जा रही है. जो भी एजेंसी से हमें ये लोन देगी उसके साथ हम समझौता करने के बाद इसका कार्य शुरू कर देंगे. इस मंडी में आधुनिक भवन बनाया जाएगा. जिसमें काफी सुविधाएं देने के लिए सरकार की तरफ से कार्य जोरों से चल रहा है. इस मंडी में को बनाने के लिए जो प्लान किया जा रहा है. उसमें काफी अच्छी सुविधाएं किसानों को दी जाएंगी.
इस दोरान एसीएच देवेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में व्यापारियों, किसानों और ग्राहकों को कोई दिक्कत ना आए इसके लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा एसीएस देवेंद्र सिंह ने मंडी में चल रहे कार्य का निरीक्षण भी किया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा दिवस पर करनाल में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम होंगे मुख्य अतिथि