ETV Bharat / state

सावधान ! ठग आते हैं, सोना दिखाते हैं और लूट कर ले जाते हैं - 9 लाख की ठगी

जिले में एक किराना दुकानदार के साथ 9 लाख की ठगी का मामला आया है. आरोपियों ने सोने के बुरादे की जगह मिट्टी देकर दुकानदार से ठगी की है.

लाखों की ठगी
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 1:20 PM IST

सोनीपत: गांव नांगल कलां के किरयाना दुकानदार को सोने का बुरादा बेचने के नाम पर 9 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. दुकानदार का आरोप है कि उसके पास देशी घी बेचने के लिए आये व्यक्ति ने उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. वह सोने के बुरादे की जगह मिट्टी थमा गया. पुलिस ने मामले में दुकानदार के बयान पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

आरोपी के झांसे में आया दुकानदार
गांव नांगल कलां निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह प्याऊ मनियारी में किराना की दुकान चलाता है. उसने बताया कि तीन महीने पहले उसके पास एक व्यक्ति देशी घी बेचने के लिए आया था. उसने अपनी पहचान यूपी के जिला बागपत के गांव ढिकौली निवासी सतीश चौधरी के रूप में दी थी. वह उसे चार किलो देशी घी बेचकर गया था. उसके बाद वह अक्सर उसके पास आता था और घी देकर चला जाता था. नरेश ने बताया कि कुछ दिन पहले सतीश चौधरी उसकी दुकान पर आया तो उसने कहा था कि उसके पास सोने का बुरादा है. जिसे जलाने से सोने का टुकड़ा बन जाता है. उसने उसे बुरादा जलाकर भी दिखाया था. वह सोना बने टुकड़े को अपने साथ ले गया था. कुछ दिन बाद उसने कहा कि उसकी बेटी की शादी है. वह सोने का बुरादा बेचना चाहता है. वह उसे 28 हजार रुपये तोला दे देगा. जिसे आगे बेचकर वह भी मुनाफा कमा सकता है. उसने उस दिन भी बुरादा जलाकर दिखाया था और सोना बने टुकड़े को साथ ले गया था. नरेश ने बताया कि बाद में वह फिर से आया तो वह उसके झांसे में आ गया.

9 लाख रुपए की ठगी का मामला
आरोपी 3 अगस्त को अपने साथी के साथ दुकान पर आया था. वह साथ में दूध लेकर आया था. आरोपी ने उसे दूध पीने को दिया. जिसके पीने के बाद उस पर बेसुधी छा गई. उसने आरोपियों से 9 लाख रुपये देकर तीन किलो 200 ग्राम सोने का बुरादा खरीद लिया. उनके जाने के बाद जब बुरादे को जलाया तो कुछ नहीं हुआ. उसने ज्वेलर्स को दिखाया तो पता लगा कि यह मिट्टी है. तब उसे ठगी का पता लगा.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी सतीश से सोने का बुरादा खरीदने के लिए उसने अपने भाईयों व बहनों से पैसे लिए थे. उसने अपने बड़े भाई से तीन, दो अन्य भाईयों से एक-एक लाख व बहन से दो लाख रुपये लिए थे. दो लाख उसके पास थे.

भरोसे का उठाया फायदा
पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसे कहा था कि उसका चाचा सोने के बुरादे को मुंबई में बेचना चाहता है. उसने अपने चाचा को कहकर रोक रखा है कि उसका परिचित दुकानदार बुरादा खरीद रहा है. उसने कहा कि यह अच्छा मौका है. अगर उसके चाचा ने मुंबई में ले जाकर बेच दिया तो वह मुनाफा नहीं कमा पाएगा. जिसके चलते उसे आरोपी पर भरोसा हो गया और वह उससे ठगी कर निकल गया.

पुलिस ने ठगी का मुकदमा किया दर्ज
दुकानदार ने सोने का बुरादा बेचने के नाम पर धोखाधड़ी से उससे नकदी ठगने का आरोप लगाया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

सोनीपत: गांव नांगल कलां के किरयाना दुकानदार को सोने का बुरादा बेचने के नाम पर 9 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. दुकानदार का आरोप है कि उसके पास देशी घी बेचने के लिए आये व्यक्ति ने उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. वह सोने के बुरादे की जगह मिट्टी थमा गया. पुलिस ने मामले में दुकानदार के बयान पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

आरोपी के झांसे में आया दुकानदार
गांव नांगल कलां निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह प्याऊ मनियारी में किराना की दुकान चलाता है. उसने बताया कि तीन महीने पहले उसके पास एक व्यक्ति देशी घी बेचने के लिए आया था. उसने अपनी पहचान यूपी के जिला बागपत के गांव ढिकौली निवासी सतीश चौधरी के रूप में दी थी. वह उसे चार किलो देशी घी बेचकर गया था. उसके बाद वह अक्सर उसके पास आता था और घी देकर चला जाता था. नरेश ने बताया कि कुछ दिन पहले सतीश चौधरी उसकी दुकान पर आया तो उसने कहा था कि उसके पास सोने का बुरादा है. जिसे जलाने से सोने का टुकड़ा बन जाता है. उसने उसे बुरादा जलाकर भी दिखाया था. वह सोना बने टुकड़े को अपने साथ ले गया था. कुछ दिन बाद उसने कहा कि उसकी बेटी की शादी है. वह सोने का बुरादा बेचना चाहता है. वह उसे 28 हजार रुपये तोला दे देगा. जिसे आगे बेचकर वह भी मुनाफा कमा सकता है. उसने उस दिन भी बुरादा जलाकर दिखाया था और सोना बने टुकड़े को साथ ले गया था. नरेश ने बताया कि बाद में वह फिर से आया तो वह उसके झांसे में आ गया.

9 लाख रुपए की ठगी का मामला
आरोपी 3 अगस्त को अपने साथी के साथ दुकान पर आया था. वह साथ में दूध लेकर आया था. आरोपी ने उसे दूध पीने को दिया. जिसके पीने के बाद उस पर बेसुधी छा गई. उसने आरोपियों से 9 लाख रुपये देकर तीन किलो 200 ग्राम सोने का बुरादा खरीद लिया. उनके जाने के बाद जब बुरादे को जलाया तो कुछ नहीं हुआ. उसने ज्वेलर्स को दिखाया तो पता लगा कि यह मिट्टी है. तब उसे ठगी का पता लगा.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी सतीश से सोने का बुरादा खरीदने के लिए उसने अपने भाईयों व बहनों से पैसे लिए थे. उसने अपने बड़े भाई से तीन, दो अन्य भाईयों से एक-एक लाख व बहन से दो लाख रुपये लिए थे. दो लाख उसके पास थे.

भरोसे का उठाया फायदा
पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसे कहा था कि उसका चाचा सोने के बुरादे को मुंबई में बेचना चाहता है. उसने अपने चाचा को कहकर रोक रखा है कि उसका परिचित दुकानदार बुरादा खरीद रहा है. उसने कहा कि यह अच्छा मौका है. अगर उसके चाचा ने मुंबई में ले जाकर बेच दिया तो वह मुनाफा नहीं कमा पाएगा. जिसके चलते उसे आरोपी पर भरोसा हो गया और वह उससे ठगी कर निकल गया.

पुलिस ने ठगी का मुकदमा किया दर्ज
दुकानदार ने सोने का बुरादा बेचने के नाम पर धोखाधड़ी से उससे नकदी ठगने का आरोप लगाया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

Intro:rai newsBody:सोनीपत के गांव नांगल कलां के किरयाना दुकानदार को सोने का बुरादा बेचने के नाम पर नौ लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। दुकानदार का आरोप है कि उसके पास देशी घी बेचने के लिए आने व्यक्ति ने उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। वह सोने के बुरादे की जगह मिट्टी थमा गया। पुलिस ने मामले में दुकानदार के बयान पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

वीओ -1 गांव नांगल कलां निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह प्याऊ मनियारी में किरयाना की दुकान चलाता है। उसने बताया कि तीन माह पहले उसके पास एक व्यक्ति देशी घी बेचने के लिए आया था। उसने अपनी पहचान यूपी के जिला बागपत के गांव ढिकौली निवासी सतीश चौधरी के रूप में दी थी। वह उसे चार किलो देशी घी बेचकर गया था। उसके बाद वह अक्सर उसके पास आता था और घी देकर चला जाता था। नरेश ने बताया कि कुछ दिन पहले सतीश चौधरी उसकी दुकान पर आया तो उसने कहा था कि उसके पास सोने का बुरादा है। जिसे जलाने से सोने का टुकड़ा बन जाता है। उसने उसे बुरादा जलाकर भी दिखाया था। वह सोना बने टुकड़े को अपने साथ ले गया था। कुछ दिन बाद उसने कहा कि उसकी बेटी की शादी है। वह सोने का बुरादा बेचना चाहता है। वह उसे 28 हजार रुपये तोला दे देगा। जिसे आगे बेचकर वह भी मुनाफा कमा सकता है। उसने उस दिन भी बुरादा जलाकर दिखाया था और सोना बने टुकड़े को साथ ले गया था। नरेश ने बताया कि बाद मेंं वह फिर से आया तो वह उसके झांसे में आ गया। बाइट -नरेश कुमार

वीओ -2 -आरोपी 3 अगस्त को अपने साथी के साथ दुकान पर आया था। वह साथ में दूध लेकर आया था। आरोपी ने उसे दूध पीने को दिया। जिसके पीने के बाद उस पर बेसुधी छा गई। उसने आरोपियों से 9 लाख रुपये देकर तीन किलो 200 ग्राम सोने का बुरादा खरीद लिया। उनके जाने के बाद जब बुरादा को जलाया तो कुछ नहीं हुआ। उसने ज्वेलर्स को दिखाया तो पता लगा कि यह मिट्टी है। तब उसे ठगी का पता लगा। उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी सतीश से सोने का बुरादा खरीदने के लिए उसने अपने भाईयों व बहनों से पैसे लिए थे। उसने अपने बड़े भाई से तीन, दो अन्य भाईयों से एक-एक लाख व बहन से दो लाख रुपये लिए थे। दो लाख उसके पास थे। आरोपी उसके पैसे धोखाधड़ी कर ले गया।
बाइट -नरेश कुमार

वीओ -3- पीडि़त का कहना है कि आरोपी ने उसे कहा था कि उसका चाचा सोने के बुरादे को मुंबई में बेचना चाहता है। उसने अपने चाचा को कहकर रोक रखा है कि उसका परिचित दुकानदार बुरादा खरीद रहा है। उसने कहा कि यह अच्छा मौका है। अगर उसके चाचा ने मुंबई में ले जाकर बेच दिया तो वह मुनाफा नहीं कमा पाएगा। जिसके चलते उसे आरोपी पर भरोसा हो गया और वह उससे ठगी कर निकल गया।
बाइट -आरोपी सतीश की बनाई गई वीडियो

वीओ -4 -दुकानदार ने सोने का बुरादा बेचने के नाम पर धोखाधड़ी से उससे नकदी ठगने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस व्यक्ति पर आरोप लगा है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।
बाइट -रविंदर कुमार, जांच अधिकारी, थाना कुंडली। Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.