ETV Bharat / state

सावधानः बिना OTP आए दुकानदार के खाते से कटे 11608 रुपये

गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में दुकान चलाने वाले एक दुकानदार के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 16 ट्रांजेक्शन के जरिए 11608 रुपए कट गए. लेकिन दुकानदार को कोई OTP तक नहीं आया.

दुकानदार से सोशल मीडिया पर मांगी मदद.
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 11:32 AM IST

Updated : Apr 12, 2019, 12:11 PM IST

गोहानाः पुरानी अनाज मंडी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 16 ट्रांजेक्शन के जरिए 11608 रुपये कट गए. लेकिन दुकानदार को कोई OTP तक नहीं आया.

account froud with shopkeeper
16 ट्रांजेक्शन के जरिए कट गए 11608 रुपए.


खाते से पैसे कट जाने के बाद दुकानदार ने बैंक में मामले की शिकायत की लेकिन बैंक के अधिकारी मामले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेने से भी मना कर दिया है.


बैंक और पुलिस की कार्यप्रणाली से निराश होकर दुकानदार ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया पर शेयर कर मदद की गुहार लगाई है.

गोहानाः पुरानी अनाज मंडी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 16 ट्रांजेक्शन के जरिए 11608 रुपये कट गए. लेकिन दुकानदार को कोई OTP तक नहीं आया.

account froud with shopkeeper
16 ट्रांजेक्शन के जरिए कट गए 11608 रुपए.


खाते से पैसे कट जाने के बाद दुकानदार ने बैंक में मामले की शिकायत की लेकिन बैंक के अधिकारी मामले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेने से भी मना कर दिया है.


बैंक और पुलिस की कार्यप्रणाली से निराश होकर दुकानदार ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया पर शेयर कर मदद की गुहार लगाई है.

Intro:गोहाना ब्रेकिंग Body:गोहाना ब्रेकिंग
दुकानदार के खाते से 16 ट्राजैंक्शन से कटे रूपए
पिडित दुकानदार के बिना ओ.टी.पी. आए खाते से कटे 11000 के करीब
बैंक अधिकारी ने शिकायत को डाला ठंडे बस्ते में
शहरी थाना पुलिस ने पिडित कि शिकायत लेने से किया मना
पिडित ने शोसल साइट पर मिडिया,पत्रकारों व भाजपा ने मांगी मदद की गुहार
गोहाना के पुरानी अनाज मंडी का मामलाConclusion:
Last Updated : Apr 12, 2019, 12:11 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.