ETV Bharat / state

गोहाना में बदमाशों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, CCTV में कैद वारदात - गोहाना फायरिंग न्यूज

गोहाना के चोपड़ा कॉलोनी में एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. गोलियां लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआती जानकारी और पूछताछ में हत्या के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.

a young man shot dead in front of the house  in gohana sonipat
गोहाना में बदमाशों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, CCTV में कैद वारदात
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 11:32 AM IST

सोनीपतः गोहाना में सोमवार देर शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. हालांकि अभी मामले में गहनता से जांच के बाद ही आगे कोई खुलासा होगा.

घटना गोहाना के चोपड़ा कॉलोनी की है. जहां एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. गोलियां लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की. मृतक की पहचान गोहाना के चोपड़ा कॉलोनी निवासी राकेश के रूप में हुई है. पुलिस को मृतक के शरीर पर कई गोलियां के निशान मिले हैं. पूरी वारदात आस-पास लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है.

गोहाना में बदमाशों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, CCTV में कैद वारदात

CCTV में कैद वारदात

सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि 6 बदमाश एक युवक पर फायरिंग करने के बाद दो बाइकों पर फरार हो जाते हैं. पुलिस के अनुसार शुरुआती जानकारी और पूछताछ में हत्या के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. आस-पास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का किसी शख्स की हत्या में नाम आया था. शायद इसी वजह से इसकी हत्या हुई है. हालांकि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी की पीट-पीटकर हत्या

राकेश को लगी 5 से 6 गोलियां

गोहाना पुलिस अधीक्षक उदय मीणा ने बताया कि पुलिस को देर शाम को फायरिंग की सूचना मिली थी. मौके पर देखा तो एक व्यक्ति को 5 से 6 गोलियां लगी हुई थी. मृतक के पिता ने बताया कि घर में निर्माण कार्य रहा है, जिसके चलते राकेश ईंट लेने जा रहा था. इसी दौरान हमने गोलियों की आवाज सुनी और मौके पर जाकर देखा तो उनके बेटे की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

सोनीपतः गोहाना में सोमवार देर शाम कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. हालांकि अभी मामले में गहनता से जांच के बाद ही आगे कोई खुलासा होगा.

घटना गोहाना के चोपड़ा कॉलोनी की है. जहां एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. गोलियां लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की. मृतक की पहचान गोहाना के चोपड़ा कॉलोनी निवासी राकेश के रूप में हुई है. पुलिस को मृतक के शरीर पर कई गोलियां के निशान मिले हैं. पूरी वारदात आस-पास लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है.

गोहाना में बदमाशों ने युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, CCTV में कैद वारदात

CCTV में कैद वारदात

सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि 6 बदमाश एक युवक पर फायरिंग करने के बाद दो बाइकों पर फरार हो जाते हैं. पुलिस के अनुसार शुरुआती जानकारी और पूछताछ में हत्या के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. आस-पास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का किसी शख्स की हत्या में नाम आया था. शायद इसी वजह से इसकी हत्या हुई है. हालांकि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में सुरक्षाकर्मी की पीट-पीटकर हत्या

राकेश को लगी 5 से 6 गोलियां

गोहाना पुलिस अधीक्षक उदय मीणा ने बताया कि पुलिस को देर शाम को फायरिंग की सूचना मिली थी. मौके पर देखा तो एक व्यक्ति को 5 से 6 गोलियां लगी हुई थी. मृतक के पिता ने बताया कि घर में निर्माण कार्य रहा है, जिसके चलते राकेश ईंट लेने जा रहा था. इसी दौरान हमने गोलियों की आवाज सुनी और मौके पर जाकर देखा तो उनके बेटे की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.