ETV Bharat / state

हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार, किराए का फ्लैट था छुपने का अड्डा - Sonipat Crime News

Loot Accused Arrested in Sonipat: सोनीपत में नेशनल हाईवे 44 पर बड़ी लूट को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी दिल्ली में किराए पर रहते थे. मुसाफिरों को लूटने के बाद वो किराए के फ्लैट में छुप जाते थे.

Loot Accused Arrested in Sonipat
Loot Accused Arrested in Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2024, 10:03 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 10:15 PM IST

हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार, किराए का फ्लैट था छुपने का अड्डा

सोनीपत: कुंडली थाना पुलिस और एंटी गैंगस्टर यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाईवे लूट करने वाले उत्तर प्रदेश के रहने वाले 7 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी युवक दिल्ली एनसीआर में लूट की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने नरेला में एक फ्लैट किराए पर लिया था. लूट के बाद सभी आरोपी इसी फ्लैट में छुप जाते थे.

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सावन, शुभम, विजय, शिवदत्त, राजा, दीपांशु और अनीस के रूप में हुई. ये युवक उत्तर प्रदेश के शामली और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और सातों दोस्त हैं. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी जल्दी अमीर बनने और ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर और सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर लूट की करीब 6 बड़ी वारदात कर चुके हैं. आरोपी लूट से पहले उस जगह की रेकी करते थे ताकि घटना को अंजाम देने के बाद सुरक्षित फरार हो जाएं. सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट और कुंडली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन सभी को धर दबोचा गया. पुलिस इनसे पूछताछ करके दूसरी वारदातों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.

मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर कटार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश और शामली के रहने वाले सावन, शिवदास, दीपांशु, राजा और अनीश अमीर बनने के लिए नरेला और कुंडली थाना क्षेत्र में लूट की 6 बड़ी वारदातों को अंजाम को दे चुके हैं. ये नरेला में एक किराए के फ्लैट में रहते थे. दोनों को ज्यादा पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में 22 साल के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, कमरे से मिला शव

ये भी पढ़ें- युवक को मारकर पराली में जलाने वाली महिला, पति और देवर को उम्रकैद की सजा

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोड एक्सीडेंट में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत मामला, ट्रक चालक वाहिद UP के हापुड़ से गिरफ्तार

हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार, किराए का फ्लैट था छुपने का अड्डा

सोनीपत: कुंडली थाना पुलिस और एंटी गैंगस्टर यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाईवे लूट करने वाले उत्तर प्रदेश के रहने वाले 7 युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये सभी युवक दिल्ली एनसीआर में लूट की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने नरेला में एक फ्लैट किराए पर लिया था. लूट के बाद सभी आरोपी इसी फ्लैट में छुप जाते थे.

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान सावन, शुभम, विजय, शिवदत्त, राजा, दीपांशु और अनीस के रूप में हुई. ये युवक उत्तर प्रदेश के शामली और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और सातों दोस्त हैं. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी जल्दी अमीर बनने और ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

आरोपियों ने दिल्ली एनसीआर और सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर लूट की करीब 6 बड़ी वारदात कर चुके हैं. आरोपी लूट से पहले उस जगह की रेकी करते थे ताकि घटना को अंजाम देने के बाद सुरक्षित फरार हो जाएं. सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट और कुंडली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन सभी को धर दबोचा गया. पुलिस इनसे पूछताछ करके दूसरी वारदातों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है.

मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर कटार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश और शामली के रहने वाले सावन, शिवदास, दीपांशु, राजा और अनीश अमीर बनने के लिए नरेला और कुंडली थाना क्षेत्र में लूट की 6 बड़ी वारदातों को अंजाम को दे चुके हैं. ये नरेला में एक किराए के फ्लैट में रहते थे. दोनों को ज्यादा पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में 22 साल के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, कमरे से मिला शव

ये भी पढ़ें- युवक को मारकर पराली में जलाने वाली महिला, पति और देवर को उम्रकैद की सजा

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोड एक्सीडेंट में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टर की मौत मामला, ट्रक चालक वाहिद UP के हापुड़ से गिरफ्तार

Last Updated : Jan 17, 2024, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.