सोनीपत: हरियाणा में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ठंड के कारण सोनीपत में घना कोहरा होने से दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई. जिसके चलते कुंडली-गाजियाबाद-पलवल टोल के पास कई वाहन आपस में टकरा गए. कोहरे के कारण हुए इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
कुंडली-गाजियाबाद-पलवल टोल के पास हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया. जबकि पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः सोनीपत में भूकंप के झटके, नुकसान की खबर नहीं
बता दें सोनीपत में दिसंबर के पहले सप्ताह से ही कोहरा गिरना शुरू हो गया है. कोहरे के कारण वाहनों के चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई वाहन चालकों ने जहां सड़कों के किनारे वाहनों को रोक लिया, वहीं अन्य वाहन चालक धीरे-धीरे एक-दूसरे के सहारे चलते रहे.